‘चुनावी फायदे के लिए बहराइच में दंगा करवाया गया’, अखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा आरोप
- अखिलेश यादव ने आगे कहा कि जीरो टालरेंस की बात थी तो आखिरकार बहराइच में पर्याप्त पुलिस क्यों नहीं थी? प्रशासन का पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं था? और जो जानकारी में था प्रशासन को, उसके बावजूद कुछ भी क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि न्यायालय से न्याय मिलेगा।
Akhilesh Yadav's Big Allegation: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहराइच हिंसा को लेकर सोमवार को भाजपा पर बड़ा हमला बोला। एएनआई के मुताबिक अखिलेश यादव ने कहा कि बहराइच में जो कुछ भी हुआ, वह भाजपा द्वारा राज्य में आगामी उपचुनावों के मद्देनजर योजनाबद्ध था। सपा मुखिया ने कहा कि वे जनता के किसी सवाल का जवाब नहीं दे सकते हैं इसीलिए राजनैतिक लाभ लेने के लिए जानबूझकर दंगा कराया है। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि अगर जीरो टालरेंस की बात थी तो आखिरकार वहां पर्याप्त पुलिस क्यों नहीं थी? प्रशासन का पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं था? और जो जानकारी में था प्रशासन को, उसके बावजूद कुछ भी क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि न्यायालय से न्याय मिलेगा।
सोमवार को मैनपुरी की करहल सीट से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार तेज प्रताप सिंह यादव ने नामांकन किया। इसके बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने ये बातें कहीं। अखिलेश यादव ने कहा कि करहल के लोगों ने ने हमेशा से समाजवादी पार्टी को चुना है। इस बार पहले से ज्यादा समर्थन है। उपचुनाव का परिणाम ऐतिहासिक आने वाला है।
एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा उपचुनाव में पीडीए का मुकाबला करने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है।
नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवम्बर को होगा मतदान
बता दें कि यूपी की 10 खाली विधानसभा सीटों में से नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। इन सीटों पर 13 नवम्बर को वोटिंग होगी। समाजवादी पार्टी ने अब तक करहल से तेज प्रताप समेत छह उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। वहीं भाजपा भी जल्द ही अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है। उम्मीद है कि जल्द ही बसपा भी अपने पत्ते खोलेगी।