Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़New scheme of Scooty will be started for girl students Yogi s announcement in UP Assembly budget passed

छात्राओं को मिलेगी स्कूटी, विस में बजट पास, प्वाइंट में जानें योगी सरकार की नई योजनाएं

यूपी विधानसभा में 2025-26 का बजट मंगलवार को बहुमत से पास हो गया। इस बार के बजट के बारे में सीएम योगी ने विस्तार से सदन को बताया। मेधावी छात्राओं को स्कूटी समेत कई योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 4 March 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on
छात्राओं को मिलेगी स्कूटी, विस में बजट पास, प्वाइंट में जानें योगी सरकार की नई योजनाएं

यूपी विधानसभा में मंगलवार को सीएम योगी ने कई योजनाओं की घोषणा की। बजट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही अब तक का सबसे बड़ा 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ का बजट बहुमत से पास हो गया। एक अप्रैल से यह बजट प्रभावी हो जाएगा। बजट में 28 हजार 436 करोड़ 34 लाख रुपये की व्यवस्था नई योजनाओं के लिए है। इन योजनाओं में मेघावी छात्राओं को स्कूटी देने की योजना भी शामिल है। सीएम योगी ने बताया कि यह बजट चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के मुकाबले 9.8 प्रतिशत अधिक है। कुल बजट का 20.5 प्रतिशत धनराशि विकास कार्यों (पूंजीगत परिव्यय) के लिए आवंटित किया गया है। अवस्थापना विकास के लिए बजट का 22 प्रतिशत, शिक्षा के लिए 13 प्रतिशत तथा कृषि व संबद्ध सेवाओं के लिए 11 प्रतिशत धनराशि दी गई है।

बजट की खास बातें

- जीरो पॉवर्टी अभियान को धरातल पर उतारने को आवंटित किए गए 250 करोड़

- मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान करने की नई योजना-‘रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना शुरू होगी

- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 51 हजार को बढ़ाकर एक लाख रुपये होगा

- विधवा पुनर्विवाह हेतु प्रोत्साहन राशि 11 हजार रुपये और विधवाओं की पुत्रियों के विवाह के लिए अनुमन्य सहायता राशि 10 हजार रुपये को बढ़ाकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अनुमन्य अनुदान के बराबर एक लाख करने का निर्णय

- वर्ष 2016-2017 में प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय मात्र 52,671 रुपये थी वर्ष 2023-2024 में 93,514 रुपये है

-चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक ही 04 लाख 10 हजार करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त हो चुका है

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में नाविक परिवार ने कमाए 30 करोड़, सीएम योगी ने सुनाई सक्सेस स्टोरी

-नीति आयोग द्वारा राज्यों की राजकोषीय स्थिति के संबंध में प्रकाशित रिपोर्ट में यूपी को फ्रंट रनर की श्रेणी में रखा

-वर्ष 2018-19 से वर्ष 2022-23 की अवधि में समेकित फिस्कल हेल्थ इंडेक्स में 8.9 अंकों का इजाफा हुआ है

-वर्ष 2023-2024 में भारत देश की जीडीपी की वृद्धि दर 9.6% है, जबकि यूपी की वृद्धि दर 11.6% रही है।

-2017-18 में 122.84 करोड़ डिजिटल ट्रांजैक्शन हुआ, 2024-25 में दिसंबर तक 1024.41 करोड़ हुआ।

ये भी पढ़ें:बरसत हरसत सब लखें... CM योगी ने दोहे से समझाया कैसे दोगुनी हुई प्रति व्यक्ति आय

-प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत ढाई करोड़ किसानों को 80 हजार करोड़ से अधिक दिया गया।

-2017 से अब तक 2 लाख 73 हजार करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान किया गया, जो वर्ष 1995 से मार्च, 2017 तक 22 वर्षों में हुए कुल भुगतान से भी 60 हजार करोड़ अधिक है

-मार्च, 2017 से अब तक तीन नई चीनी मिलों की स्थापना, छह चीनी मिलों का पुर्नसंचालन और 38 चीनी मिलों का क्षमता विस्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिससे लगभग 1.25 लाख लोगों को रोजगार मिला

- प्रदेश में 285 नई खांडसारी इकाइयों की स्थापना से लगभग 41,800 लोगों को प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त हुआ।

- महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से उत्पादन किया जा रहा है, जिससे लगभग 60 हजार महिलाओं को रोजगार मिला है।

- लखनऊ में 251 करोड़ की लागत से चौधरी चरण सिंह के सम्मान में एक सीड पार्क की स्थापना की जाएगी

- किसानों के लिए एक नई योजना लेकर आए हैं। कृषि मंडी में माता शबरी के नाम पर कैंटीन और विश्रामालय स्थापित किया जाएगा

- बीसी सखी योजना के अंतर्गत 39,556 बीसी द्वारा 31,103 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय लेन-देन किया गया व 84.38 करोड़ रुपये का लाभांश अर्जित किया है

- लखपति महिला योजना के अन्तर्गत 31 लाख से अधिक दीदियों का चिह्नित किया गया है और दो लाख से अधिक महिलाएं लखपति की श्रेणी में आ चुकी हैं।

- 24 जनवरी को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान शुरू किया। अब तक 96 हजार युवाओं ने आवेदन किया, जिसमें से 76 हजार आवेदन बैंकों को भेजे गए 16 हजार मामलों में ऋण स्वीकृत हो चुका है। अब तक 6000 ऋण वितरित किए जा चुके हैं

- संस्कृति भी इकॉनमिक ग्रोथ का माध्यम बन सकती है। प्रयागराज महाकुम्भ, अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर और श्री काशीविश्वनाथ धाम कॉरीडोर ने यह सिद्ध किया है

- 10 जिलों में संत कबीर के नाम पर टेक्सटाइल पार्क बनाने की योजना

अगला लेखऐप पर पढ़ें