भीड़भाड़ के दिनों में चलेगी सर्कुलर ट्रेन, गोरखपुर से चलकर पनवेल होते हुए जाएगी पुणे
भारतीय रेलवे पहली बार सर्कुलर ट्रेन चलाएगा जिसका संचलन एनईआर करेगा। रेलवे बोर्ड की योजना को धरातल पर उतारने की तैयारी जारी है। एक ट्रेन गोरखपुर से चलकर पनवेल होते हुए पुणे तक जाएगी। दूसरी एलटीटी से गोरखपुर आएगी और फिर बनारस जाएगी।
भीड़भाड़ के दिनों में सर्कुलर ट्रेन चलाने की बोर्ड की योजना धरातल पर उतर गई है। इस योजना में सबसे पहले एनईआर की दो स्पेशल ट्रेनों को शामिल किया गया है। पहली गोरखपुर-एलटीटी होते हुए पुणे और दूसरी एलटीटी होते हुए गोरखपुर और फिर बनारस तक सफर कराएगी। इससे ज्यादा से ज्यादा शहर और यात्रियों को सुविधा मिलेगी। सर्कुलर रूट के लिए स्पेशल ट्रेनों को मुफीद माना जा रहा है। इसको लेकर रेलवे ने गोरखपुर से एलटीटी (05325) को गोरखपुर से एलटीटी फिर पुणे होकर वापस गोरखपुर तक चलाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। फिलहाल प्राइमरी मरम्मत को लेकर कवायद चल रही है। इसके फाइनल होते ही दोनों का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।
लिंक ट्रेन के झंझट से मिल जाएगी मुक्ति
दरअसल, सीमित रैक होने से हर स्टेशन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाना संभव नहीं है। ऐसे में यात्रियों को लिंक ट्रेन का सहारा लेना पड़ता है। इससे पैसे के साथ ही समय की भी बर्बादी होती है। सर्कुलर ट्रेन के संचालन से इस तरह की समस्या नहीं होगी।
ऐसे समझें सर्कुलर ट्रेन
अभी गोरखपुर से मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है, तो वह मुंबई से वापस गोरखपुर आती है। लेकिन सर्किट ट्रेन का रूट ऐसा निर्धारित किया जाएगा कि मुंबई पहुंचने के बाद वहां से पुणे और कुछ और शहर होते हुए वापस गोरखपुर लौटेगी।
स्पेशल ट्रेनों को टाइम टेबल में कर रहे शामिल
गोरखपुर मुख्यालय की आठ स्पेशल ट्रेनों को स्थाई रूप से टाइम टेबल में शामिल करने की कवायद शुरू हो गई है। इन ट्रेनों की टाइमिंग और तिथि निर्धारित कर दी गई है। इसमें गोरखपुर से बांद्रा, छपरा से पनवेल, गोरखपुर से दिल्ली, गोरखपुर से अमृतसर और छपरा-आनंद विहार शामिल हैं। इस व्यवस्था से हर बार स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए अलग-अलग रेलवे की अनुमति लेने की जरूरत नही होगी। पूर्व निर्धारित समय और तारीख के अनुसार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकेंगी।