पश्चिमांचल में पीएम सूर्य घर बिजली योजना बनी लोगों की पसंद, लाखों पंजीकरण हुए
यूपी के पश्चिमांचल में पीएम सूर्य घर बिजली योजना परवान चढ़ गई है। 3.45 लाख ने पंजीकरण कराया है। सोलर रूफ टॉप पैनल लगवाने के लिए 43 हजार उपभोक्ताओं ने आवेदन किए हैं।
पश्चिमांचल में पीएम सूर्य घर बिजली योजना परवान चढ़ती जा रही है। पश्चिमांचल के 14 जिलों में तीन लाख 45 हजार लोग योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। सोलर रूफ टॉप पैनल लगवाने और सरकार की ओर से मिल रही सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए 43 हजार उपभोक्ताओं ने आवेदन किए हैं। पीवीवीएनएल अधिकारियों ने पश्चिमांचल में शहर से गांवों तक पीएम सूर्य घर बिजली योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मुहिम छेड़ दी है। शहर से गांवों तक मेगा शिविर लगाए जा रहे हैं। सोलर रूफ टॉप पैनल लगवाने में केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना में यूपी नेडा द्वारा स्टेट सब्सिडी और सेंट्रल सब्सिडी एमएनआरई की ओर से प्रदान की जाती है। ग्रिड को सौर ऊर्जा से जोड़ने के लिए नेट मीटरिंग का प्रयोग किया जाता है।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता pmsuryaghar.gov.in पोर्टल पर आवदेन कर सकते हैं या अपने नजदीकी खंड, उपखंड कार्यालय में संपर्क कर योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उपभोक्ताओं को यह होगा लाभ
सोलर रूफ टॉप लगवाने के बाद उपभोक्ता के मासिक बिजली बिलों में प्रभावी कमी होगी और लगातार बचत के कारण प्रारंभ में प्लांट लगाते समय खर्च की धनराशि चार वर्षों में वसूल हो जाएगी। इसके बाद अगले 20 से 25 वर्षों तक लगातार प्लांट द्वारा बिजली आपूर्ति होती रहेगी, जिससे उपभोक्ता का बिजली बिल लगभग नगण्य हो जाएगा।
पीएम सूर्य घर बिजली योजना
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना सरकारी योजना है, जिसका उद्देश्य घरों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना है। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी 2024 को की थी। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत एक किलोवाट रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने वाले व्यक्ति को 45 हजार रुपये सब्सिडी दी जाती है, जबकि दो किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने वालों को सब्सिडी 90,000 रुपये तक मिल जाती है। तीन किलोवाट या इससे अधिक किलोवाट के कनेक्शन पर अधिकतम दस लाख तक अधिकतम सब्सिडी केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से दी जा रही है।
पीवीवीएनएल एमडी, ईशा दुहन ने कहा कि पीएम सू्र्य घर बिजली योजना उपभोक्ताओं के लिए लाभप्रद है। घरेलू उपभोक्ताओं को इसका लाभ उठाना चाहिए। ग्रिड कनेक्टिड सोलर रूफ टॉप योजना से न केवल पर्यावरण को लाभ होगा बल्कि उपभोक्ताओं को भी ऊर्जा आपूर्ति के साथ-साथ उनके वर्तमान विद्युत बिल में सुनिश्चित कमी होगी।