Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरProtests Erupt Over Controversial Pipeline Construction to Divert Overflowing Pond Water

ओवरफ्लो तालाब का पानी निकासी बनी समस्या, पाइप लाइन डालने के विरोध में धरने पर बैठे ग्रामीण

ओवरफ्लो तालाब का पानी निकासी बनी समस्या, पाइप लाइन डालने के विरोध में धरने पर बैठे ग्रामीण

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 6 Sep 2024 01:05 PM
share Share

कस्बे के ओवरफ्लो हो चुके एक तालाब के पानी को दूसरे तालाब में पहुंचाने के लिए नगर प्रशासन द्वारा बनाई जा रही पाइप लाइन का विरोध लागातर जारी है। पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू होने की भनक लगते ही कस्बेवासी काफी संख्या में इकट्ठा होकर पाइप लाइन डालने का विरोध जताते हुए सड़क किनारे धरने पर बैठ गये। कस्बा भोकरहेड़ी के मोहल्ला हरिजन चौक में शुक्रवार को धरने व प्रदर्शन के दौरान वार्ड सभासद बबलू कुमार ने कहा कि एक तालाब के पानी को दूसरे तालाब तक पहुंचाने के लिए एक चौड़े व गहरे नाले का निर्माण की जरूरत है। पाइप लाइन डालकर दूसरे तालाब में पानी की निकासी सही नहीं है। इससे मलिन बस्तियों में जलभराव की समस्या पैदा हो जाएगी। पाइप लाइन से छोड़े जाने वाले पानी से हरिजन चौक व सेठपुरी वार्ड की गलियों में भारी जलभराव होगा। धरना देकर विरोध जताने वालों में बसपा नेता संजय रवि अंकुर गंगवालिया,कविन्द्र कुमार,रविन्द्र कुमार,सर्वेश ढागे , कपिल जाटव,पवन मौर्य,अश्विनी कटारिया,मोहित बौद्ध, अभिषेक गौतम,देवीराम,कृष्णपाल,बलधारी,सूरजपाल,हरेन्द्र,जसवंत,अतरा, राजेश, हरेन्द्र,सुभाष,शिमला,रोशनी,गीता,बबीता, सुशीला, सरोज,रीना,विमला, सूरजु,इन्द्र आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें