Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरMuzaffarnagar Launches Cleanliness Campaign with Local Authorities for a Plastic-Free City

स्वयं झाडू लगाकर चेयरपर्सन व ईओ ने किया स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ

मुजफ्फरनगर में मंगलवार को स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। सफाई कर्मचारियों की स्थिति देखकर पालिकाध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरTue, 17 Sep 2024 02:01 PM
share Share

मुजफ्फरनगर। शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए मंगलवार को पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और ईओ डा. प्रज्ञा सिंह के द्वारा स्वच्छता पखवाडा का शुभारंभ किया गया है। इस दौरान पालिकाध्यक्ष, ईओ और सभासदों के द्वारा स्वयं झाडू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया है। वहीं स्वच्छता में श्रमदान करने के लिए जागरूक किया गया है। उधर कार्यक्रम में सफाई कर्मचारियों को हाफ पेंट और हवाई चप्पल में देखकर पालिकाध्यक्ष भडक उठी। उन्होंने ईओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर देशभर में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ हुआ है। शहर में भी नगर पालिका के द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाडा मनाया जाएगा। पालिका के द्वारा इसके लिए कार्य योजना तैयार की गई है। मंगलवार को टाउनहाल के मुख्य गेट से चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने और अभियान में संवेदनशील होकर सहयोग करने की प्रेरणा देते हुए सफाई के लिए श्रमदान किया। उन्होंने पालिका के सभासदों और अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ स्वयं झाड़ू लेकर गेट से शिव चौक स्थित तुलसी पार्क तक श्रमदान किया और सभी को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। झांसी की रानी पार्क, तुलसी पार्क और वर्टिकल गार्डन की भी सफाई कराई गई। वहीं टाउनहाल में एकत्र सभासदों, पालिका अधिकारियों व कर्मचारियों को चेयरपर्सन ने स्वच्छता की शपथ ग्रहण कराई।

----------

सफाई नायक का वेतन रोकने के निर्देश

मुजफ्फरनगर। ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि वार्ड 10 के सफाई नायक प्रभात कुमार का वेतन रोकने के निर्देश नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दिये गये हैं। इसके साथ ही जो भी कर्मचारी गैर हाजिर रहे हैं, उनका भी वेतन रोका जा रहा है।

-----------

प्लास्टिक मुक्त जोन बनाने का कवायद शुरू

मुजफ्फरनगर। पालिका प्रशासन ने शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक और प्रतिबंधित प्लास्टिक को बंद कराये जाने के लिए भी लोगों को जागरुक किया जा रहा है। झांसी की रानी से शिव चौक, भगत सिंह रोड, हनुमान चौक तक के एरिया को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाने का प्लान किया है। प्लास्टिक मुक्त जोन बनाने के लिए प्रतिदिन अभियान चलाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें