Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरMunicipality Cracks Down on Banned Polythene Fines Imposed on Shopkeepers

पालिका टीम की पॉलीथिन जब्त करने को लेकर छापेमारी, मचा रहा हड़कंप

पालिका टीम की पॉलीथिन जब्त करने को लेकर छापेमारी, मचा रहा हड़कंप

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 19 Sep 2024 01:49 PM
share Share

गुरुवार को प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त करने के लिए पालिका की टीम दलबल के साथ सड़क पर उतरी तो भगत सिंह रोड पर दुकानदारों में हडकम्प मच गया। कर अधीक्षक के नेतृत्व में पालिका टीम ने तीन दुकानदारों से 1.5 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त कर 6500 रूपये का जुर्माना वसूला है। वहीं अतिक्रमण करने वाले तीन दुकानदारों से तीन हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है। शासन के निर्देश पर नगर पालिका के द्वारा शहर में स्वच्छता पखवाडा अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और ईओ डा. प्रज्ञा सिंह के निर्देशन में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन और समस्त ओवर ब्रिज पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। वहीं तुलसी पार्क समेत कई स्थानों पर स्वच्छता की शपथ भी दिवाई गई है। इसके बाद व्यापारियों को प्रतिबंधित पॉलीथिन के संबंध में जागरूक किया गया है। शाम को नगर पालिका के द्वारा शिव चौक से शामली बस स्टेंड तक प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त करने के लिए अभियान चलाया गया। जिसमें भगत सिंह रोड से तीन दुकानदारों के यहां से 1.5 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त कर 6500 रूपये का जुर्माना वसूल किया। वहीं अवैध अतिक्रमण करने वाले तीन दुकानदारों से 3 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। इस दौरान मुख्य सफाई निरीक्षक योगेश कुमार, पलक्षा मैनवाल, विजय कुमार लिपिक आकाश दीप, मनीष, विकास शर्मा, शोभित, दीपक सैनी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें