Fatal Car-Bike Collision in Shahpur Couple Dead Multiple Injured कार-बाइक की भिड़ंत में दंपति सहित तीन की मौत , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsFatal Car-Bike Collision in Shahpur Couple Dead Multiple Injured

कार-बाइक की भिड़ंत में दंपति सहित तीन की मौत

Muzaffar-nagar News - कार-बाइक की भिड़ंत में दंपति सहित तीन की मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 16 May 2025 09:28 PM
share Share
Follow Us on
कार-बाइक की भिड़ंत में दंपति सहित तीन की मौत

शाहपुर थानाक्षेत्र के किनोनी गेट के पास कार-बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार पति-पत्नी सहित कार में बैठी एक महिला की भी मौत हो गई, जबकि कार सवार मृतक महिला के पति व चार बेटे घायल हो गए। राहगीर इन सभी को बचाने के लिए घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने तीनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे। उधर मृतक पति-पत्नी के परिजनों ने थाने पर कार सवारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव खानपुर निवासी कपिल कश्यप अपनी पत्नी ममतेश के साथ बाइक पार सवार होकर मुजफ्फरनगर जा रहा था, वहीं दूसरी ओर गांव मधेडा निवासी सुरेन्द्र अपनी पत्नी रमेसो तथा पुत्र दीपक, शुभम, रितिक का गांव में किसी के साथ खेत पर पानी चलाने को लेकर विवाद हो गया था, जिसको लेकर सभी लोग अपनी कार में सवार होकर थाने पर जा रहे थे।

किनोनी गेट के पास कार-बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। बाइक सवार कपिल पुत्र ब्रह्मपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। वहीं कार में सवार महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर सांझक पुलिस चौकी प्रभारी विकास चौधरी मौके पर पहुंचे। इस बीच कार में सवार महिला रमेसो पत्नी सुरेन्द्र की भी मौत हो गई। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को सीएचसी पर भेज दिया। मृतक के भाई अनिल पुत्र ब्रह्मपाल ने थाने पार कार सवारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। ------------- बॉक्स पानी पर विवाद किसी का, जान गंवानी पड़ी पत्नी को गांव मंधेडा निवासी सुरेंद्र के परिवार का शुक्रवार की दोपहर गांव के ही किसी परिवार के साथ खेत पर पानी को लेकर विवाद हुआ था। इसी संबंध में वे कार में सवार होकर तहरीर देने थाने जा रहे थे। लेकिन पानी का विवाद किसी का हुआ। हादसे में जान गंवानी सुरेन्द्र की पत्नी रमेसो को। ----- घायल तड़पते रहे एम्बुलेंस नहीं पहुंची, पुलिस गाड़ी में भेजा गया घायलों को वाहनों की हुई भिड़ंत में मृतक महिला की तड़पती रही, लेकिन एम्बुलेंस नहीं पहुंची किसी ने उनको नहीं देखा हालांकि कार सवार घायलों ने घायल अपनी महिला को उठाकर बाइक से उपचार हेतु पहुंचाया किन्तु बाइक सवार महिला तड़पती रही एम्बुलेंस के काफ़ी इंतजार के बाद पुलिस गाड़ी में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। अगर एम्बुलेंस पहुंच जाती तो महिला की जान बच सकती थी। ------ कपिल व पत्नी ममतेश मासूम बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गये खानपुर गांव निवासी कपिल कश्यप मेहनत मजदूरी करता था। पति पत्नी की मौत होने से परिवार के लोगो के साथ साथ बच्चो पर भी गमो का पहाड़ टूट पड़ा जिसके चलते पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ऐसे में एक साथ पति- पत्नी की मौत होने से दोनों की अर्थी उठेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।