Notification Icon

किसानों ने की बकाया गन्ना भुगतान की मांग

फोटो 107 किसानों ने की बकाया गन्ना भुगतान की मांग किसानों ने की बकाया गन्ना भुगतान की मांग किसानों ने की बकाया गन्ना भुगतान की मांग किसानों ने की बका

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरTue, 10 Sep 2024 04:59 PM
share Share

किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने भैसाना शुगर मिल से गन्ने का बकाया भुगतान शीघ्र दिलाने, गांव कुरालसी में अन्य शुगर मिल का कांटा, चौगामा नहर को कल्लरपुर गंगनहर से जोड़ने, बडौदा रजवाहे की सफाई व नहर पटरी मार्ग पक्का, बड़ौदा नहर का मुआवजा, कुरालसी रोड की मरम्मत, आवारा गौवंश से निजात, तहसील में भ्रष्टाचार बन्द करने, जौला बडे बिजलीघर से तीनों बिजलीघर की लाइन अलग कराने, गांव उकावली व बिराल से हाईटेंशन लाइन हटवाने, बिराल व उकावली में चकबन्दी जल्द, राजपुर छाजपुर में मन्दिर का मुआवजा, गरीबों के जो राशन कार्ड काटे गये हैं उन्हें दोबारा बनाने व गांवों में स्मार्ट मीटर नहीं लगाए जाने तथा लोड न बढ़ाने की मांग की गई है। धरने की अध्यक्ष राजपाल व संचालन संगठन के तहसील अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने किया। धरने पर जिलाध्यक्ष दीपक सोम, चौबीसी के पूर्व अध्यक्ष ठा. घासीराम, अनिल कुमार, अमित राणा, मूसा ठेकेदार, माजिद राणा, बिल्लू राणा, लोकेश प्रधान, मदन सिंह, परब सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें