Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरDoctor Surrenders in Muzaffarnagar Sexual Harassment Case Involving Minor

महत्वपूर्ण..छेड़छाड़ के मामले में चिकित्सक किया कोर्ट में सरेंडर

मुजफ्फरनगर में किशोरी से छेड़छाड़ के मामले में चिकित्सक विकास पंवार ने कोर्ट में सरेंडर किया। कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी। किशोरी की मां ने डॉक्टर के खिलाफ शिकायत की थी, जिसमें आरोप था कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरTue, 17 Sep 2024 02:00 PM
share Share

मुजफ्फरनगर। किशोरी से छेड़छाड़ के मामले में चिकित्सक विकास पंवार ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने डाक्टर को अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया। पुलिस विवेचना के दौरान डाक्टर को गिरफ्तार नहीं कर सकती। महिला ने डाक्टर पर बेटी के साथ ऑपरेशन के बाद छेड़छाड का आरोप लगाया था। पुलिस ने डाक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ व पोक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की थी। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी किशोरी को गत 17 अगस्त को भोपा रोड पर स्थित लिंक रोड पर पथरी के ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया गया था। आरोप था कि ऑपरेशन के पर कमरे में किशोरी के साथ चिकित्सक विकास पंवार ने छेड़छाड़ की। इस मामले में किशोरी की मां ने चिकित्सक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने किशोरी के बयान कोर्ट में दर्ज कराए थे जिसमे किशोरी ने डाक्टर के खिलाफ बयान दिए थे। पुलिस ने किशोरी के बयानों के बाद चिकित्सक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिए थे। मंगलवार को चिकित्सक विकास पंवार ने पोक्सो कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जमानत पर बहस सुनने के बाद कोर्ट ने चिकित्सक को अंतरिम जमानत दे दी है। विवेचना पूर्ण होने तक पुलिस चिकित्सक को गिरफ्तार नहीं कर सकती है। डाक्टर के खिलाफ साक्ष्य मिलने पर चार्जशीट दाखिल होने के बाद पुलिस को चिकित्सक को गिरफ्तार करने का अधिकार होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें