Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mukhtar Ansari s death Report should be made available to the son Supreme Court orders UP government

मुख्तार अंसारी की मौत से जुड़ी रिपोर्ट बेटे को उपलब्ध कराई जाए, सुप्रीम कोर्ट का यूपी सरकार को आदेश

माफिया मुख्तार अंसारी की मौत से जुड़ी रिपोर्ट को उसके बेटे को देने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को दिया है। कोर्ट ने चिकित्सा और मजिस्ट्रेट दोनों जांच रिपोर्ट 28 मार्च 2024 तक मुख्तार अंसारी के बेटे को उपलब्ध कराने को कहा है।

Yogesh Yadav नई दिल्ली भाषाThu, 2 Jan 2025 08:03 PM
share Share
Follow Us on
मुख्तार अंसारी की मौत से जुड़ी रिपोर्ट बेटे को उपलब्ध कराई जाए, सुप्रीम कोर्ट का यूपी सरकार को आदेश

माफिया मुख्तार अंसारी की मौत से जुड़ी रिपोर्ट को उसके बेटे को देने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को दिया है। कोर्ट ने चिकित्सा और मजिस्ट्रेट दोनों जांच रिपोर्ट 28 मार्च 2024 तक मुख्तार अंसारी के बेटे को उपलब्ध कराने को कहा है। न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय और न्यायमूर्ति एस वी एन भट्टी की पीठ ने उमर अंसारी की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल की दलीलों पर गौर करने के बाद दिया।

उमर ने अदालत से कहा कि उसके पिता की मौत से संबंधित चिकित्सा और न्यायिक जांच रिपोर्ट राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत नहीं की गई। मऊ सदर से पांच बार विधायक रहे 63 वर्षीय मुख्तार अंसारी की पिछले साल 28 मार्च को बांदा जेल में तबीयत बिगड़ी और अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया था।

वर्ष 2005 से जेल में बंद मुख्तार के खिलाफ 60 से अधिक आपराधिक मामले लंबित थे। उसकी मृत्यु से पहले बेटे ने दिसंबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और जान को खतरे का डर जताते हुए अपने पिता को यूपी के बाहर किसी अन्य जेल में स्थानांतरित करने का निर्देश देने का आग्रह किया था।

राज्य सरकार ने 2023 में पीठ को आश्वासन दिया था कि यदि आवश्यक हुआ तो वह बांदा जेल के अंदर अंसारी की सुरक्षा मजबूत करेगी ताकि उसे कोई नुकसान न हो। गुरुवार को यूपी सरकार की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल केएम नटराज ने कहा कि उमर को दस्तावेज मुहैया कराए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:बांदा जेल में मुख्तार ने तीन साल ऐश से गुजारे, व्हीलचेयर पर जेल में की थी एंट्री
ये भी पढ़ें:मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास की जेल से निकलने की उम्मीदों को झटका, एक और केस
ये भी पढ़ें:मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां पर शिकंजा कसा, कुल इनाम अब एक लाख
ये भी पढ़ें:मुख्तार अंसारी को खाने में जहर दिया, जरूरी इलाज से मिला, SC में सिब्बल

पीठ ने उल्लेख किया कि अंसारी का पोस्टमॉर्टम किया गया था और बाद में मजिस्ट्रेट जांच भी की गई थी। इसने राज्य सरकार से दो सप्ताह के भीतर उमर को चिकित्सा और जांच रिपोर्ट की प्रतियां उपलब्ध कराने को कहा, जो उसके बाद तीन सप्ताह के भीतर अपना जवाब दाखिल कर सके।

उमर की याचिका में कहा गया कि जब उसकी मां ने अंसारी की सुरक्षा के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया तो अदालत ने मई 2024 में उसकी सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया था। अंसारी की मृत्यु के समय उसके भाई और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया था कि मुख्तार को जेल में ''धीमा जहर'' दिया जा रहा था। अधिकारियों ने इस आरोप से इनकार किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें