Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादUP T20 League Moradabad Cricketers Shine in Batting Eyes on Team India

गेंदबाजों की धरती से बल्लेबाजों की दमदार दस्तक, खुलेंगे टीम इंडिया के दरवाजे

मुरादाबाद के खिलाड़ियों ने यूपी टी ट्वंटी लीग में बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है। गोरखपुर टीम के आर्यन जुयाल ने सबसे ज्यादा रन बनाकर औरेंज कैप जीती। उवैश खान और शिवा सिंह भी बल्लेबाजी में कमाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 28 Aug 2024 12:56 PM
share Share

मुरादाबाद। मुरादाबाद की पहचान क्रिकेट के मामले में गेंदबाजी से होती है। इस परिभाषा को अब उदीयमान क्रिकेटर बदल रहे हैं। यूपी टी ट्वंटी लीग में विशुद्ध बल्लेबाजों की छोड़िए, जो गेंदबाज हैं या विकेटकीपर हैं, उन्होंने बैटिंग में कमाल का प्रदर्शन कर दमदार दस्तक दी है। उम्मीद है कि पीयूष चावला और मोहम्मद शमी की तरह उनके लिए भी टीम इंडिया के दरवाजे खुलेंगे। यूपी लीग में मुरादाबाद मंडल के ग्यारह खिलाड़ी खेल रहे हैं। इसमें हर खिलाड़ी की अपनी खूबी है। बोर्ड ट्राफी खेल चुके क्रिकेटरों के अलावा इस बार अनकैप्ड खिलाड़ियों से भी आस है। इस टी ट्वंटी लीग में रन मशीन बन कर उभरे गोरखपुर टीम से खेल रहे आर्यन जुयाल का नाम सबसे ऊपर है। दो मैचों में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाकर औरेंज कैप झटक ली है। आर्यन ने पहले मैच में नाबाद शतक जड़ा तो दूसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। बतौर विकेटकीपर बैट्समैन आर्यन दलीप ट्राफी में भी शामिल हैं। पांच सितंबर से वह दलीप ट्राफी खेलने चले जाएंगे। नोएडा की टीम में शामिल मंडल के सबसे ज्यादा महंगे (20 लाख) बिकने वाले उवैश खान ने पहले ही मैच में मौका मिलते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया।

अमरोहा जिले के रहने वाले उवैश बीस ओवरों के मैच के धुआंधार बल्लेबाज माने जाते हैं। इसी तरह बतौर स्पिनर अपनी पहचान बनाने वाले पूर्व क्रिकेटर अजीत सिंह के बेटे शिवा सिंह बैटिंग में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। काशी रुद्रा के लिए वह ओपनिंग कर रहे हैं उन्होंने अपने दूसरे मैच में 49 रन की बेहतरीन पारी खेली और आउट नहीं हुए। विकेट भी लिए, कुछ अच्छे कैच लपने में भी उनकी तारीफ हो रही है। शिवा की बैटिंग में जबर्दस्त निखार आया है। वह अब आल राउंडर की भूमिका में हैं। यूपी टी ट्वंटी लीग में मुरादाबाद मंडल के ग्यारह में आधे खिलाड़ी इन दिनों आकर्षण का केंद्र बने हैं। वह मैच विनर हैं और मैच का रुख बदलने की महारथ रखते हैं। डीएसए सचिव पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता कहते हैं कि मुरादाबाद के खिलाड़ियों ने यूपी में लीग में अपना दबदबा बनाया है। भविष्य में उनसे काफी उम्मीदें हैं।

पीयूष चावला और और शमी ने इंटरनेशनल ख्याति पाई

मुरादाबाद के ही स्पिनर पीयूष चावला ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया और उनके बाद मोहम्मद शमी। दोनों खिलाड़ी बॉलिंग के सरजात बने। अब बैटिंग में भी मुरादाबाद का नंबर आगे होने वाला है। ऐसे संकेत अपनी बैटिंग से यहां के खिलाड़ियों ने इस लीग में दिए हैं। इनमें कुछ भविष्य के टीम इंडिया के सदस्य के रूप में देखे जा रहे हैं। वहीं पीयूष चावला नोएडा टीम में यूपी लीग भी खेल रहे हैं। उन्होंने अपने अनुभव का फायदा उठा कर अच्छी बालिंग की है।

कई खिलाड़ियों को अवसर मिला, कुछ को मिलना शेष

मुरादाबाद के गेंदबाजों में मोहसिन खान, शिवम शर्मा, पर्व सिंह, अक्षु बाजवा, शांभव सिंह और शोएब भी हैं और बल्लेबाजों में मिर्जा दानिश आलम पर इसमें कुछ का टैलेंट अभी देखना बाकी है। मोहसिन, शिवम, अक्षु खेल चुके हैं बाकी कुछ को अभी मौका मिलना शेष है। कुल मिलाकर मुरादाबाद के खिलाड़ियों ने इस यूपी लीग में अपने दम से दबदबा कायम रखा है। मुरादाबाद के खिलाड़ी यूपी की तकरीबन सभी टीमों में हैं।

यूपी लीग में मुरादाबाद मंडल के खिलाड़ी और टीम

पीयूष चावला नोएडा किंग्स

मिर्जा दानिश नोएडा किंग्स

उवैश खान मेरठ मावरिक

मोहसिन खान कानपुर सुपर स्टार्स

आर्यन जुयाल गोरखपुर लायन्स

शिवा सिंह काशी रुद्रा

शिवम शर्मा गोरखपुर लायन्स

शांभव सिंह गोरखपुर लायन्स

पर्व सिंह लखनऊ फाल्कन

अक्षु बाजवा लखनऊ फाल्कन

मोहम्मद शोएब नोएडा किंग्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें