Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादTragic Suicide of Senior Clerk in Moradabad Shocks Department Employees

परिवार के एक सदस्य को मिलेगी आश्रित कोटे में नौकरी

मुरादाबाद के बिलारी एसडीओ ऑफिस में वरिष्ठ लिपिक धनपाल ने आत्महत्या कर ली। उनके अचानक इस कदम से विभाग के कर्मचारी स्तब्ध हैं। पुलिस सुसाइड नोट के बावजूद कारण जानने में जुटी है। धनपाल की बेटी की शादी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 18 Sep 2024 01:54 PM
share Share

मुरादाबाद। बिलारी एसडीओ ऑफिस में वरिष्ठ लिपिक धनपाल के सुसाइड से विभाग के कर्मचारी हतप्रद हैं। किसी की समझ में नहीं आ रहा है कि मुरादाबाद घर से आने के बाद ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने आफिस के अंदर लटककर जान दे दी। बरहाल विभाग ने साथी वरिष्ठ लिपिक की मौत के बाद तत्काल सहायता प्रदान की, साथ ही परिजनों को आश्वास्त किया कि जल्द ही परिवार के एक सदस्य की विभाग में मृतक आश्रित कोटे में नौकरी भी लगवाएंगे। इन सब के इतर पुलिस सुसाइड नोट के बावजूद आफिस में हुए सुसाइड की वजह तलाशने में जुटी है। बिलारी एसडीओ आफिस में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक धनपाल मुरादाबाद से रोजाना आते जाते थे। नवंबर में बेटी की शादी थी इसको लेकर तैयारी भी कर रहे थे। मंगलवार को विभाग के अफसरों ने छुट्टी के बावजूद उनको काम निपटाने के लिए बिलारी बुलाया जहां पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि कुछ देर बाद धनपाल आफिस के कक्ष में लटके मिले,जिससे हड़कंप मच गया। वहीं दूसरी ओर इस घटना के बाद विभागीय कर्मचारी साथी की मौत से स्तब्ध है। साथी की मौत पर आफिस में शोक सभा भी हुई। इधर एक्सईएन प्रथम (ग्रामीण)भीष्म कुमार ने कहा कि हमने मेहनती कर्मचारी खो दिया। पंद्रह अगस्त को काम के लिए उनको पुरस्कृत भी किया गया था। विभाग से जो भी सहायता मिलनी है जल्द पूरी करवाई जाएगी। वहीं विभाग परिवार के एक सदस्य का आश्रित कोटे में नौकरी भी देगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें