Relief from Heat Wave in Moradabad Temperature Drops to 39 C हीट वेव पर लगा ब्रेक, अब बूंदाबांदी के आसार, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsRelief from Heat Wave in Moradabad Temperature Drops to 39 C

हीट वेव पर लगा ब्रेक, अब बूंदाबांदी के आसार

Moradabad News - मुरादाबाद में पिछले पंद्रह दिनों से चल रही हीट वेव के बाद, रविवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने अगले हफ्ते बारिश के आसार जताए हैं। आज से बूंदाबांदी शुरू हो सकती...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 18 May 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
हीट वेव पर लगा ब्रेक, अब बूंदाबांदी के आसार

मुरादाबाद। पिछले पंद्रह दिन से बने हीट वेव के हालात से शहरवासियों को मामूली राहत मिली। रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। पिछले पंद्रह दिनों में दिन का अधिकतम तापमान पहली बार 40 डिग्री सेल्सियस से थोड़ा नीचे आया। मौसम विभाग ने हफ्तेभर तक हीट वेव से राहत बने रहने की संभावना जाहिर की है। रविवार को सुबह से मौसम में बदलाव महसूस किया गया। पश्चिम दिशा से तपिश भरी गर्म हवा के बजाय पुरवा हवा के तेज झोंकों ने वातावरण में नमी बढ़ने का एहसास कराया। पुरवा हवा के साथ दोपहर के समय आसमान पर हल्के बादल छाने से धूप की तल्ख तेवर भी ढीले पड़ते नजर आए।

दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक मुरादाबाद और आसपास के क्षेत्रों में आज सोमवार से बूंदाबांदी का सिलसिला शुरू हो सकता है। आज से बुधवार तक आसमान पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश होने के भी आसार हैं। इसके बाद गुरुवार को आंशिक बादलों के साथ धूप खिलने, जबकि शुक्रवार और शनिवार को फिर तेज हवा के साथ बूंदाबांदी होने या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जाहिर की गई है। मौसम में इस बदलाव के चलते दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहने के आसार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।