Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादFlood Damage in Mundhapanade River Erosion Mitigated by Teams

तीन सौ मीटर तक हरपाल नगर में हुआ कटान, कार्य शुरू

मूंढापांडे के गांवों में बाढ़ से कटान की स्थिति गंभीर हो गई है। कोसी और रामगंगा नदियों का पानी कई गांवों में घुस चुका है। बाढ़ खंड की टीम ने कटान को रोकने के लिए सीमेंटेड पिलर और पाइप लगाकर किनारे को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 19 Sep 2024 01:09 PM
share Share

बाढ़ से मूंढापांडे के गांवों में कटान की असल स्थिति सामने आने लगी है। नदियां अपने पाट में पहुंच गई हैं और बाढ़ खंड की टीमों ने भी अपना कार्य शुरू कर दिया है। गांवों में कटान सही करने को लेकर बाढ़ खंड की टीम सीमेंटेड पिलर और पाइप लगाकर लगाकर किनारे को मजबूत बनाने में लग गई हैं। मूंढापांडे थाना क्षेत्र में कोसी और रामगंगा नदी का पानी दर्जनभर से ज्यादा गांवों में पानी घुस गया था। पानी का बहाव तेज होने से गांवों के किनारे कटान भी हो गया था। कटान होने से गांवों में स्थिति और खराब हो गई। जैतपुर में लगभग दो सौ मीटर का कटान हुआ है और हरपाल नगर में तो लगभग तीन सौ मीटर का कटान सामने आया है। कटान ने ग्रामीणों की चिंताएं और बढ़ा दी हैं। हालांकि बाढ़ खंड की टीम ने कवायद शुरू कर दी है। टीमों ने जिम्मा संभालते हुए गुरुवार को कटान वाले स्थानों पर सीमेंटेड पिलर और पाइप लगाकर किनारे मजबूत करने का काम शुरू किया है। अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड आरके गंगवार ने बताया कि टीम ने कार्य शुरू कर दिया है। भविष्य को मद्देनजर रखते हुए किनारों को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्य किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें