12 बीघा में की जा रही अवैध प्लाटिंग पर चला एमडीए का बुलडोजर
Moradabad News - विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। भोला सिंह की मिलक में 12 बीघा जमीन पर प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। मोहम्मद मुमताज और अन्य द्वारा भी बिना अनुमति अवैध प्लाटिंग की...

विकास प्राधिकरण अवैध निर्माणों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है। शनिवार को भोला सिंह की मिलक में 12 बीघा में की जा रही प्लाटिंग को बुलडोजर के द्वारा ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। संबंधित जेई के द्वारा नोटिस भी दिया गया था। इसके बाद भी अवैध तरीके से प्लाटिंग की जा रही थी। मोहम्मद मुमताज द्वारा छह बीघा में वहीं वहीदन पत्नी जफर अली एवं रहीस के द्वारा भी इतनी ही जमीन पर अवैध तरीके से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। इस संदर्भ में दोनों के पास एमडीए का नक्शा भी नहीं था। एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने बताया कि अवैध निर्माणों के खिलाफ प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।