Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादCoordinated Health Meeting Discusses Seasonal Illnesses and Vaccination Campaign

मौसम बदलने से होने वाली बीमारियों को लेकर किया आगाह

बिलारी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी विभागों की समन्वय बैठक हुई। मौसम परिवर्तन से होने वाली बीमारियों पर चर्चा की गई। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हरीश चंद्र के नेतृत्व में टीकाकरण अभियान, संचारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 19 Sep 2024 01:20 PM
share Share

बिलारी। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी विभागों की समन्वय बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इस बीच मौसम बदलने को लेकर होने वाली विभिन्न बीमारियों को लेकर भी चर्चा की गई। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हरीश चंद्र के नेतृत्व में विकास विभाग, आईसीडीएस विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, इंटर कॉलेज, नगर पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों की समन्वय बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें कहा कि टीकाकरण अभियान चल रहा है। जिसमें विरोधी परिवारों का टीकाकरण कराने, संचारी रोग अभियान के तहत सभी गांव में एंटी लारवा का स्प्रे करने, झाड़ियों की कटाई आदि करने को लेकर भी चर्चा हुई। मौसम बदलने पर भी जानकारी दी कहा कि परिवर्तन के साथ ही मानव शरीर पर विशेष प्रभाव पड़ता है और अनेकों बीमारियां फैलती हैं। जिससे बचाव की जानकारी दी गई। इस मौके पर ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक चंचल सिंह आजाद, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी अजहरे आलम, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरेंद्र पाल सिंह, टीकाकरण अधिकारी सतीश गुप्ता, मनीष कुमा आदि सहित अनेको मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें