Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादrefusal to offer funeral prayers for voting for bjp for against Imam

भाजपा को वोट देने के कारण जनाजे की नमाज से इनकार, इमाम पर एफआईआर

मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में भाजपा को वोट देने की वजह से एक मुस्लिम परिवार में बुजुर्ग की मौत होने पर जनाजे की नमाज नहीं पढ़ने का मामला सामने आया है।

Ajay Singh हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 03:53 AM
share Share

यूपी के मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में भाजपा को वोट देने की वजह से एक मुस्लिम परिवार में बुजुर्ग की मौत होने पर जनाजे की नमाज नहीं पढ़ने का मामला सामने आया है। मृतक के बेटे ने नमाज नहीं पढ़ने वाले इमाम समेत एक पूर्व चेयरमैन और तीन अन्य सपा नेताओं की मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है। जिलाधिकारी ने मामले में जांच कराई। कुंदरकी के कायस्थान मोहल्ला निवासी दिलनवाज खान ने शिकायत में कहा कि उनके पिता अलीदाद खान की 23 जुलाई को हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई।

दिलनवाज का आरोप है कि जब वह इमाम राशिद के पास जनाजे की नमाज के लिए कहने गए तो उन्होंने यह कहकर नमाज पढ़ने से मना कर दिया कि तुम लोग बीजेपी को वोट देते हो। जांच के बाद शुक्रवार को कुंदरकी थाने में इमाम राशिद, पूर्व चेयरमैन व सपा नेता असलम, शमीम खां, सराफत खां, मतीन खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दिलनवाज ने खुद पर और परिवार पर जान का खतरा भी बताया है।

अलीदाद के भतीजे ने भाजपा से लड़ा था नगर पंचायत का चुनाव

भाजपा को वोट देने वाले अलीदाद के परिवार के लोग काफी दिनों से भाजपा से जुड़े बताए जाते हैं। वर्ष 2022 में जब नगर पंचायतों के चुनाव हुए उसमें अलीदाद के भतीजे रिजवान वार्ड सदस्य का चुनाव भी भाजपा से लड़े थे। इस चुनाव में वह सफल नहीं हो सके थे, लेकिन बताया जाता है कि इस परिवार ने भाजपा का साथ दिया। पार्टी की बैठकों में भी अलीदाद देखे जाते रहे। उनके बेटे दिलनवाज कहते हैं कि हिन्दूवादी पार्टी को वोट देने की वजह से ही उनके पिता की मौत पर इमाम ने जनाजे की नमाज पढ़ने से इनकार किया। इसके बाद दूसरे इमाम से जनाजे की नमाज पढ़वाई गई। उनका कहना है कि वह परिवार में अकेले हैं, दो बहनें, पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं। इससे उनको धमकी देने वालों से भय सता रहा है। पार्टी के लोगों से भी वह बात करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल ने बताया कि अलीदाद का परिवार भाजपा से जुड़ा रहा है। यह दुर्भाग्य पूर्ण है कि कोई किसी पार्टी को वोट देने पर इस तरह से व्यवहार करता है।

सोशल मीडिया पर भी छाया कुंदरकी प्रकरण

सोशल मीडिया पर भी कुंदरकी प्रकरण छाया रहा। एक्स से लेकर वाट्सएप पर यह मामला प्रकाश में आया। मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद ही प्रकरण पर अफसरों ने संज्ञान लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी मामला सामने आया। जो चर्चा का विषय बना रहा।

सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद डीएम ने कराई जांच

दिलनवाज का यह भी आरोप है कि बाकी मोहल्ले के सपा नेता पूर्व चेयरमैन असलम, शमीम, सराफत, मतीन निवासी कायस्थान ने कहा कि तुम लोग बीजेपी को वोट देते हो। उन्होंने जान से मारने की धमकी दी है। दिलनवाज ने खुद पर और परिवार पर जान का खतरा भी बताया है। इस शिकायत पर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने तत्काल एसीएम बिलारी विनय सिंह समेत एसपी देहात को जांच के आदेश दिए। जांच के बाद तत्काल इमाम समेत पांच लोगों के विरुद्ध कुंदरकी थाने में मुकदमा दर्ज किया है। अलीदाद के बेटे ने 29 जुलाई को मुख्यमंत्री पोर्टल पर इस मामले की शिकायत की थी। शुक्रवार को कुंदरकी थाने में इमाम राशिद, पूर्व चेयरमैन व सपा नेता असलम, शमीम खां, सराफत खां, मतीन खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

क्‍या बोली पुलिस

एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि कुंदरकी थाने में दिलनवाज खान ने प्रार्थनापत्र दिया था, जिसमें बताया गया था कि पिता की मौत के बाद मौलवी साहब के पास जनाजे की नमाज पढ़वाने के लिए गया तो उन्होंने मना कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर कुंदरकी थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है। जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें