ऐलानिया कत्ल करने आया इनामी बदमाश भीड़ के हत्थे चढ़ा, ग्रामीणों ने पहले पीटा फिर मार दी गोली
मेरठ में 25 हजार का इनामी बदमाश अपने साथी के साथ ऐलानिया कत्ल करने एक गांव में गुरुवार शाम घुस आया। बदमाश ने एक घर में घुसकर फायरिंग कर दी। उधर, बदमाशों का हल्ला मचा तो भीड़ ने दोनों बदमाशों को घेर लिया। इस दौरान भीड़ ने पीटकर उसकी हत्या कर दी।

मेरठ के जानी थानाक्षेत्र में आतंक का पर्याय बना 25 हजार का इनामी बदमाश अपने साथी के साथ ऐलानिया कत्ल करने पांचली गांव में गुरुवार शाम घुस आया। बदमाश ने एक घर में घुसकर फायरिंग कर दी, जिसमें युवक को गोली लगी। बदमाशों का हल्ला मचा तो भीड़ ने दोनों बदमाशों को घेर लिया। इस दौरान 25 हजारी रिंकू को भीड़ ने पीटकर और सिर में गोली मारकर मार डाला। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि साथी बदमाश की गोली से रिंकू की मौत हुई है। आक्रोशित भीड़ ने बदमाशों की बाइक भी फूंक डाली। रिंकू के साथी बदमाश ने पूर्व प्रधान के घर में घुसकर जान बचाई, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूचना पर एसपी देहात और सीओ सरधना भारी फोर्स के साथ गांव पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पांचली खुर्द गांव निवासी रिंकू गुर्जर कुख्यात अपराधी था। हत्या के आरोप में 10 साल जेल में रहने के बाद हाल ही में वह जमानत पर बाहर आया था। बाहर आते ही रिंकू ने 9 फरवरी को गांव निवासी इमरान की गोली मारकर हत्या कर दी और इसके बाद से फरार था। रिंकू पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था। रिंकू लगातार गांव के व्यापारियों और किसानों से रंगदारी मांग रहा था और कुछ को हत्या की धमकी दी थी। रिंकू ने गांव निवासी राहुल को भी हत्या की धमकी दी थी।
गुरुवार शाम करीब पांच बजे से रिंकू अपने साथी के साथ बाइक पर गांव में घूम रहा था। करीब 7 बजे रिंकू और उसके साथी ने राहुल के घर में घुसकर गोलीबारी कर दी। राहुल के भाई 23 वर्षीय गुल्लू के पैर में गोली लगी, जिसके बाद बदमाशों का हल्ला मच गया। भीड़ ने बदमाशों को घेरकर हमला कर दिया। दोनों बदमाश जान बचाने के लिए अलग अलग दिशा में भागे। रिंकू गांव में चमन के मकान में जा घुसा, दूसरा बदमाश पूर्व प्रधान भोपाल के मकान में जा छिपा।
भीड़ ने रिंकू को खींचकर बाहर निकाला और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इस दौरान भीड़ ने आरोपी रिंकू को गोली मार दी। रिंकू की मौके पर ही मौत हो गई। बदमाशों की सूचना पर पुलिस मौके पर दौड़ी। एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार और सीओ सरधना कई थानों की फोर्स के साथ दौड़े। पुलिस ने दूसरे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और थाने लेकर गए।