ट्रक ने कार में मारी टक्कर, बाल-बाल बचे डाक्टर
अहरौरा थाना क्षेत्र के चित विश्राम तिराहा के पास बुधवार की सुबह सोनभद्र से आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर खड़ी कार में टक्कर मार दिया। इसके बाद एक दुकान में जा घुसी। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और दुकान का...

अहरौरा थाना क्षेत्र के चित विश्राम तिराहा के पास बुधवार की सुबह सोनभद्र से आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर खड़ी कार में टक्कर मार दिया। इसके बाद एक दुकान में जा घुसी। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और दुकान का टीन सेड टूट गया। कार में सवार डाक्टर बाल-बाल बच गए। पुलिस ने चालक को पकड़कर गाड़ी को कब्जे में ले लिया।
सोनभद्र जिला अस्पताल में तैनात डा. एके वर्मा बुधवार की सुबह सोनभद्र अस्पताल जा रहे थे। रास्ते में अहरौरा चित विश्राम चौराहा पर वे एक दुकान में नाश्ता करने के लिए रूके। तभी सोनभद्र से आ रहा ट्रक चकिया की ओर मोड़ते समय अनियंत्रित होकर कार में टक्कर मार दिया। इसके बाद नाश्ता की दुकान में घुस गई। संयोग था कि कार में सवार डाक्टर और दुकान में बैठे लोग बाल-बाल बच गए। कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गई और दुकान का टीन सेड टूट गया। स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहंुची अहरौरा पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़कर गाड़ी को कब्जे में ले लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।