डीएम ने बिजली कर्मियों की हड़ताल से निपटने के लिए तय की रणनीति
Mirzapur News - मिर्जापुर में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने 21 से 28 मई तक कार्य बहिष्कार और 29 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बिजली और पानी की आपूर्ति को दुरुस्त बनाए रखने...

मिर्जापुर, संवाददाता। बिजली विभाग के कर्मचारियों के 21 से 28 मई तक कार्य बहिष्कार और 29 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जिले में बिजली-पानी की आपूर्ति को दुरुस्त बनाए रखने के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक में विद्युत विभाग, सभी उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, आउटसोर्सिंग एजेंसियों के प्रतिनिधि और पुलिस अफसरों के साथ विस्तृत मंथन किया। डीएम ने साफ निर्देश दिया कि हड़ताल के दौरान किसी भी दशा में आमजन को बिजली और पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए। ट्रांसमिशन, वितरण, पेयजल आपूर्ति सहित सभी जरूरी व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
डीएम ने कहा कि समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं ताकि हड़ताल की स्थिति में जनपद की व्यवस्था पर कोई असर न पड़े। बैठक में सीडीओ विशाल कुमार, एडीएम शिव प्रताप शुक्ल, एडीएम नमामि गंगे देवेंद्र प्रताप सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट अंशुल हिंडल, सभी एसडीएम और बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। संविदाकर्मियों की सूची मांगी अधीक्षण अभियंता विद्युत ने बताया कि संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर बिजली कर्मचारी 21 से 28 मई तक प्रतिदिन दोपहर दो से पांच बजे तक कार्य बहिष्कार करेंगे, जबकि 29 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रस्तावित है। इसको देखते हुए डीएम ने सभी आउटसोर्सिंग व संविदा कर्मियों के नाम और मोबाइल नंबर 20 मई तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पेयजल व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान डीएम ने कहा कि पेयजल योजनाओं से जुड़े फीडरों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। यदि विद्युत आपूर्ति बाधित होती है तो वहां जनरेटर आदि की वैकल्पिक व्यवस्था पहले से तैयार रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।