Police Investigate Rape Case of 4-Year-Old in Basti District मासूम दुष्कर्म मामले में डॉक्टरों का पुलिस ने दर्ज किया बयान, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPolice Investigate Rape Case of 4-Year-Old in Basti District

मासूम दुष्कर्म मामले में डॉक्टरों का पुलिस ने दर्ज किया बयान

Basti News - फॉलोअप मासूम दुष्कर्म मामले में चिकित्साधिकारियों का पुलिस ने दर्ज किया बयान मासूम दुष्कर्म मामले में चिकित्साधिकारियों का पुलिस ने दर्ज किया बयान मास

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 20 May 2025 06:02 AM
share Share
Follow Us on
मासूम दुष्कर्म मामले में डॉक्टरों का पुलिस ने दर्ज किया बयान

बस्ती, निज संवाददाता। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में चार साल की मासूम के साथ हुए दुष्कर्म घटना मामले में सोमवार को कोतवाली पुलिस ने चिकित्साधिकारियों से बयान लिया। दोपहर बाद जिला महिला अस्पताल पहुंची टीम ने एक-एक बिंदुओं पर जानकारी ली। रिपोर्ट एकत्र करने के बाद टीम वापस गई। गौरतलब है कि 10 मई की रात मासूम ई-रिक्शा चालक के हैवानियत की शिकार हुई थी। खून से लथपथ बच्ची को देख मां हैरान रह गई। प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग होने पर उसे नहलाया और फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां प्रारंभिक उपचार हुआ और चिकित्साधिकारी ने मेडिकल किया।

बच्ची की स्थिति ठीक नहीं होने पर उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां अभी उपचार हो रहा है। जांच टीम से जुड़े पुलिस कर्मी पहले गोरखपुर पहुंचे। यहां बच्ची के साथ रह रहे परिजनों और उपचार कर रही टीम से बयान दर्ज कर लिया है। वहीं अब बच्ची से संबंधित रिपोर्ट एकत्र करने के बाद पुलिस टीम बस्ती पहुंची। जिला महिला अस्पताल में मेडिकल करने वाली एक स्त्री रोग विशेषज्ञ बयान लिया। जांच रिपोर्ट के आधार पर उनका बयान हुआ। उसके बाद टीम सीमन जांच करने वाले चिकित्साधिकारी से जांच रिपोर्ट के आधार पर बयान लिया। पुलिस ने जांच रिपोर्ट में लिखे एक-एक शब्द के बयान नोट कर फाइल तैयार किया। बयान पूरा होने के बाद टीम वापस कोतवाली गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।