दिल्लीवालों को मिलने जा रहा बड़ा तोहफा, 100 दिन पर ऐलान करेगी रेखा गुप्ता सरकार
दिल्ली की भाजपा सरकार इस महीने के अंत में अपने 100 दिन पूरे कर रही है। इसे लेकर बड़े कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है।

दिल्ली की भाजपा सरकार इस महीने के अंत में अपने 100 दिन पूरे कर रही है। इसे लेकर बड़े कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कैबिनेट के मंत्रियों से अपने-अपने विभागों में किए गए काम व उपलब्धियों की सूची भी मांगी है। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपनी सरकार के 100वें दिन दिल्लीवालों के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकती हैं।
सरकार के सूत्रों ने बताया कि सरकार बड़े फैसलों की जानकारी देने के अलावा दिल्लीवालों के लिए एक बड़ी योजना की घोषणा भी कर सकती है। यह योजना क्या होगी, अभी तय नहीं है। लेकिन बताया जा रहा है कि सरकार पानी के बिलों से राहत, मुफ्त सिलेंडर समेत अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किसी योजना का ऐलान कर सकती है।
इस कार्यक्रम में दिल्ली के बड़े नेताओं, केंद्रीय मंत्रियों को भी निमंत्रण दिया जा सकता है। इतना ही नहीं, भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने भी दिल्ली सरकार से 100 दिन के कामकाज पर रिपोर्ट मांगी है।
कई फैसले लिए
दिल्ली सरकार ने 20 फरवरी को शपथ लेकर काम शुरू किया था। पहली कैबिनेट बैठक में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू करने को लेकर मंजूरी दे दी थी। इसके अलावा देवी बस सेवा, सड़कों की मरम्मत, जल बोर्ड के टैंकर में जीपीएस लगाना और महिला समृद्धि योजना को कैबिनेट से मंजूरी के साथ 5100 करोड़ के बजटीय प्रावधान जैसे कदम राज्य सरकार उठा चुकी है।
कार्ययोजना बनाई थी
दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतकर भाजपा ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार का गठन करते ही 100 दिन की कार्ययोजना बनाकर काम शुरू किया था। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान सरकार ने दिल्ली में कई रुकी हुई योजनाओं की शुरुआत की। अपने कामों को जनता के सामने रखने के लिए 30-31 मई को दिल्ली सरकार बड़ा कार्यक्रम आयोजित करेगी।