पाइप लाइन कटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद
Mirzapur News - राजगढ़ के बाजार गड्ढा में जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई करते समय पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। एक व्यक्ति नए मकान के निर्माण के लिए गड्ढा खोद रहा था। जलशक्ति मिशन...
राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के राजगढ़ बाजार गड्ढा की खुदाई करते से समय जेसीबी मशीन से पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे जल जीवन मिशन जलशक्ति योजना का हजारों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो रहा है। राजगढ़ बाजार निवासी एक व्यक्ति बाजार से बाहर कंजड़ बस्ती के पास नए मकान का निर्माण करवा रहा है। मकान के सामने मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग के किनारे शौचालय का टैंक बनाने के लिए जेसीबी से गढ्ढे की खुदाई के दौरान जलशक्ति की पाइप लाइन कट गई। जिससे हजारों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो रहा है। सूचना पर गुरुवार को मिशन जलशक्ति के कर्मचारी मौके पर पहुंच पाइप लाइन की मरम्मत कर दुरूस्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।