भूमि प्लाटिंग के नाम पर लाखों रुपए हड़पने वाले आठ पर केस
Mirzapur News - ड्रमंडगंज के खुटहा गांव के जय प्रकाश तिवारी ने भूमि प्लाटिंग के व्यवसाय का झांसा देकर लगभग 55 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि इन लोगों ने बहला-फुसलाकर...

ड्रमंडगंज। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के खुटहा गांव निवासी जय प्रकाश तिवारी ने भूमि प्लाटिंग के व्यवसाय का झांसा देकर धोखाधड़ी से लगभग 55 लाख रुपए लेने वाले आठ लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। जय प्रकाश तिवारी का आरोप हैकि भूमि प्लाटिंग के व्यवसाय में रुपए लगाने के लिए बहला फुसलाकर फर्जीवाड़ा करते हुए विपक्षियों ने लाखों रुपए ऐंठ लिए। बिलरा पटेहरा गांव निवासी अमित सिंह उर्फ लव, उषा सिंह, मनीषा जायसवाल, राहुल पांडेय, नायब शिव, सूरज विश्वास, निधि ठाकुर, नंदिनी जायसवाल ने भूमि प्लाटिंग के व्यवसाय का झांसा देकर बार- बार आनलाइन व नगद के रूप में लाखों रुपए लिया है।
प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि आठ लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।