मेरा भोला बड़ा भोला…भजन पर महाकुंभ में नाचते-झूमते दिखे आईआईटी वाले बाबा, VIDEO वायरल
- महाकुंभ रोजाना ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर संगम में स्नान कर रहे हैं। लेकिन इस बार के महाकुंभ में यहां पहुंचे बाबाओं को लेकर काफी चर्चा है। महाकुंभ में नागा साधुओं के अलावा अलग-अलग तरह के बाबा पहुंचे हैं।
महाकुंभ रोजाना ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर संगम में स्नान कर रहे हैं। लेकिन इस बार के महाकुंभ में यहां पहुंचे बाबाओं को लेकर काफी चर्चा है। महाकुंभ में नागा साधुओं के अलावा अलग-अलग तरह के बाबा पहुंचे हैं, हालांकि इन दिनों आईआईटी वाले बाबा की काफी चर्चा हो रही है। सोमेश्वर वाराणसी स्थित जूना अखाड़े के संत आईआईटी बाबा अभय सिंह को महाकुंभ में लाए थे। वह कई दिनों से यहीं अखाड़े में रह रहे थे, लेकिन एक दिन पहले ही वह अचानक से गायब हो गए। इसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की टिप्पणी होने लगी। इसी बीच सोशल मीडिया पर आईआईटी बाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वायरल वीडियो में आईआईटी बाबा मेरा भोला बड़ा भोला है, भजन पर नाचते-झूमते नजर आ रहे हैं। उनके साथ एक और साधु भी नाच रहा है। वायरल वीडियो महाकुंभ में मौजूद जूना अखाड़े का ही बताया जा रहा है। हालांकि वीडियो कब का ये पता नहीं चल पाया है। फिलहाल आईआईटी बाबा को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं।
सोमेश्वर पुरी से हुई थी अभय सिंह की मुलाकात
सोमेश्वर पुरी की अभय सिंह यानी आईआईटी बाबा से मुलाकात हुई थी। वही अभय सिंह को महाकुंभ लेकर आए थे। मूल रूप हैदराबाद के रहने वाले सोमेश्वर पुरी भारतीय वायुसेना से रिटायर्ड हैं और बैंक में भी नौकरी कर चुके हैं। अब संत जीवन बिता रहे हैं। सोमेश्वर पुरी ने बताया कि अभय सिंह की उनसे मुलाकात काशी में हुई थी। जब अभय वहां पहुंचे तो बिल्कुल फक्कड़ों वाली हालत में थे। जब वह मुक्त रूप में होते थे तो जोर-जोर से चिल्लाने लगते थे। कभी खुद को शिव बताते थे, कभी खुद को कृष्ण बताते थे। कपड़े आदि का भी कुछ हाल नहीं रहता था।
अभय सिंह का सोमेश्वर पुरी ने कई संतों से कराया था परिचय
संत सोमेश्वर पुरी आगे बताते हैं कि काशी में इस हाल में अभय सिंह को देखकर लोग समझ ही नहीं पाते थे। कई बार तो लोग उन्हें पागल समझकर उनके सामान वगैरह भी उठा लेते थे। फिर एक दिन अभय सिंह सोमेश्वर पुरी के पास काशी स्थित जूना अखाड़ा पहुंच गए। संत बताते हैं कि उन्होंने पहले अभय सिंह को काफी समझाया। उन्हें तमाम संतों से मिलवाया, और उनसे परिचय भी करवाया था, जिसमें अघोरी भी शामिल थे। अभय सिंह के भविष्य को लेकर भी संत सोमेश्वर पुरी ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहाकि वह जिस स्तर पर हैं खुद पर नियंत्रण रखना संभव नहीं है। लेकिन दीक्षा के बाद गुरु के आशीर्वाद से उन्हें मार्गदर्शन मिलेगा और वह अपनी शक्तियों पर काबू पाना सीख जाएंगे। उन्होंने बताया यही सब सोचकर मैं उन्हें महाकुंभ ले आया हूं। वह काफी विद्वान हैं और निश्चित तौर पर आने वाले समय में बड़े संत बनेंगे।