लोकतंत्र में नारी की भूमिका और जियो और जीनो दो पर लेख लिखो
Meerut News - मेरठ। यूपी बोर्ड परीक्षा बुधवार को संपन्न हुई। इंटर अंग्रेजी के पेपर में नारी की भूमिका और 'जियो और जीनो' पर लेख लिखने को दिए गए। परीक्षार्थियों ने पेपर को सामान्य बताया, हालांकि कुछ प्रश्न घुमाकर...

मेरठ। यूपी बोर्ड परीक्षा बुधवार को संपन्न हो गई। बुधवार को इंटर अंग्रेजी का पेपर था। इसमें लोकतंत्र में नारी की भूमिका और जियो और जीनो दो पर लेख लिखने के लिए दिया गया। परीक्षार्थियों ने कहा कि पेपर सामान्य रहा लेकिन कुछ भाग घुमाकर पूछे गए। परीक्षार्थी राखी त्यागी ने बताया कि पेपर ठीक रहा है, लेकिन कुछ प्रश्नों को घुमाकर पूछा गया। परीक्षार्थी अंशुमन बताते हैं कि पेपर सिलेबस से ही रहा, लेकिन एक दो प्रश्नों को घुमाकर पूछा गया, जिसके हल करने में समय अधिक लगा और आने वाले प्रश्नों को हल करने के लिए समय कम रह गया। परीक्षार्थी राची बताती हैं कि एक प्रश्न में पूछा गया कि आपके क्षेत्र में जल बहाव हो रहा है और सही नहीं हो रहा है, इसके लिए डीएम को प्रार्थना पत्र लिखें। साथ ही दूसरा पत्र कालेज में प्रधानाचार्या को लिखने के लिए आया, जिसमें लिखना था कि कालेज क्रिकेट टीम में उसे अवसर दिया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।