Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsTragic Road Accident in Bahsuma Bypass Claims Lives of Three Young Men

सड़क पर लहूलुहान युवकों को देख सहम गए लोग

Meerut News - सोमवार रात बहसूमा बाईपास पर हुए एक सड़क हादसे में मीरापुर के पुट्ठी इब्राहिम गांव के तीन युवकों की मौत हो गई। चारों युवक एक ही बाइक पर सवार थे और हादसे में घायल चौथे युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 25 Feb 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on
सड़क पर लहूलुहान युवकों को देख सहम गए लोग

मवाना, संवाददाता सोमवार रात करीब 9:30 बजे बहसूमा बाईपास पर हुए सड़क हादसे में मीरापुर के पुट्ठी इब्राहिम गांव के तीन युवकों की मौत से उनके परिवारों में कोहराम मच गया। हादसे में घायल चौथे युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। आननफानन में मृतकों के परिजन मवाना सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां मृतकों के शव देखकर परिजन बिलख पड़े।

गांव पुठ्ठी इब्राहिम निवासी समीर, शेरु, नदीम और सलमान सोमवार रात करीब 9:30 बजे एक ही बाइक से मेरठ से गांव लौट रहे थे। चारों मवाना के कोहला गांव के पास बने फ्लाईओवर के पास पहुंचे उनकी बाइक सड़क पर अचानक आए आवारा पशु से टकरा गई। चारों युवक सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गए। हादसे में शेरु, नदीम, सलमान और समीर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से चारों को मवाना सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने नदीम, सलमान और शेरु तीनों को मृत घोषित कर दिया। घायल समीर को मेरठ रेफर किया गया है।

सड़क पर लहूलुहान युवकों को देख दहशत में आए लोग

हादसे के बाद जब चारों युवक सड़क पर पड़े थे तो यह देख लोग दहशत में आ गए और सूचना कंट्रोल रूम को दी।

परिवार में कोहराम

मवाना सरकारी अस्पताल पहुंची मृतक शेरु की पत्नी शबनूर शेरू के शव को देखकर बेहोश हो गई। परिजनों ने किसी तरह उसे संभाला। वह कहती रही कि मेरा तो सब कुछ लुट गया। अब मैं किसके भरोसे परिवार का भरण पोषण करूंगी। परिजनों ने बताया कि शेरू के तीन बच्चे हैं और वह मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता था।

नदीम का शव देख फूट-फूटकर रोया सोनू

अस्पताल पहुंचा सोनू भाई नदीम का शव देखकर फूट-फूट कर रोया। सोनू ने बताया उसका भाई बाहर काम करता था। कुछ दिन पहले ही गांव आया था। मेरठ में आलू खुदाई के काम में जुट गया था। मेरठ काम करने के लिए उसने भाई को मना भी किया लेकिन उसे क्या पता था कि वह उसे हमेशा के लिए छोड़कर चला जाएगा।

एक ही बाइक पर बिना हेलमेट सवार थे चारों

बताया गया है कि चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर गांव जा रहे थे। हादसे के बाद चारों के सिर सड़क पर डिवाइडर से टकरा गए। चर्चा रही कि चारों बिना हेलमेट के थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें