Standard Writing Competition Organized by BIS at DN Inter College बीआईएस ने डीएन कालेज में कराई स्टैंडर्ड राइटिंग प्रतियोगिता, विजेताओं का किया पुरस्कृत, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsStandard Writing Competition Organized by BIS at DN Inter College

बीआईएस ने डीएन कालेज में कराई स्टैंडर्ड राइटिंग प्रतियोगिता, विजेताओं का किया पुरस्कृत

Meerut News - मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन फोटो मेरठ। डीएन इंटर कालेज में भारतीय मानक ब्यूरो

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 17 May 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
बीआईएस ने डीएन कालेज में कराई स्टैंडर्ड राइटिंग प्रतियोगिता, विजेताओं का किया पुरस्कृत

डीएन इंटर कालेज में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की गाजियाबाद ब्रांच के तत्वावधान में मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बीआईएस के रिसोर्स पर्सन मुकन्द वल्लभ शर्मा ने विद्यार्थियों को मानक लिखने की विधि विस्तार से समझाई। इस अवसर पर बीआईएस से संबंधित वीडियो हॉल मार्किंग, मानक गीत एवं बीआईएस क्या है दिखाये गये। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन नीरज चंद्रा मेंटोर बीआईएस ने किया। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य सुशील कुमार सिंह एवं जीजीआईसी विजय नगर की प्रधानाचार्या डॉ. विभा चौहान ने मानक लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किए। लक्ष्य एवं अर्पित सिंह की टीम प्रथम स्थान पर रही।

मोहम्मद समीर एवं मयंक कुमार की टीम द्वितीय स्थान पर रही। मयंक एवं संदेश ने तृतीय प्राप्त किया। इनके अलावा अन्य छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम में रामेश्वर सिंह और विनित ने सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।