नशे की लत पूरी करने के लिए बनाया अंकुर ने बाइक चोरी का गैंग
Meerut News - मवाना में पुलिस ने बाइक चोरी के गैंग का खुलासा किया। गैंग के सरगना अंकुर नागर ने नशे की लत को पूरा करने के लिए गैंग बनाया। पुलिस ने चार बदमाशों को पकड़ा और पांच बाइक बरामद की। आरोपियों ने बताया कि...

मवाना। थाना पुलिस ने रविवार को बाइक चोर गैंग का खुलासा किया। गैंग के सरगना ने पूछताछ के दौरान बताया कि नशे की लत को पूरा करने के लिए गैंग बनाया था। बाइक चोरी के बाद इसके पार्ट्स को बेच देते थे। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत चार बदमाशों को पकड़ा है। पांच बाइक और इनके पुर्जे बरामद किए हैं। सुभाष बाजार के सामने बैरियर लगाकर पुलिस चेकिंग कर रही थी कि इसी दौरान एक बाइक सवार को बिना नंबर प्लेट की बाइक के साथ पकड़ा गया। युवक ने अपना नाम अंकुर नागर निवासी किशनपुर बिराना बताया। संदिग्ध होने पर मोटर साइकिल की जानकारी प्राप्त की तो इसके नंबर का पता लगा। इस बाइक की चोरी होने का मुकदमा थाना मवाना में दर्ज हैं। आरोपी अंकुर ने पूछताछ में बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की लत पूरी करने के लिए बाइक चोरी के लिए गैंग तैयार किया। उसने बताया कि यह बाइक कुछ दिन पहले शुगर मिल मवाना से आदित्य निवासी ग्राम तखावली बहसूमा और सचिन निवासी किशनपुर बिराना के साथ मिलकर चोरी की थी।
आरोपी बोला, नहर पर खड़े हैं दोनों साथी
अंकुर ने अपने साथी आदित्य और सचिन के हस्तिनापुर नहर पुल के पास वारदात करने की फिराक में होने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों ने बताया कि एक बाइक लगभग 7-8 हजार रुपये में बिक जाती है। आरोपियों ने बताया कि अंकुर से बरामद बाइक बिक नही सकी थी।
बाइक के पुर्जे-पुर्जे करने वाला मिस्त्री भी दबोचा
पुलिस ने आरोपियों से मिली जानकारी पर बाइक मिस्त्री आसिफ निवासी ग्राम शाहपुर बटावली बहसूमा को भी बटावली नहरपुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है।
अंकुर के खिलाफ दर्ज है आठ मुकदमे
पुलिस ने बताया कि अंकुर के खिलाफ बाइक चोरी समेत सात मामले दर्ज हैं। सचिन के खिलाफ अलग-अलग थानों पर सात मुकदमे दर्ज हैं। आदित्य व आसिफ पर तीन मुकदमे दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।