Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठMunicipal Commissioner Inspects Birth-Death Certificate Department Promises Improvements

सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगे कर्मचारी

गुरुवार को नगरायुक्त सौरभ गंगवार ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र विभाग का निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों की कमी को दूर करने का आश्वासन दिया और सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। आवेदकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 19 Sep 2024 08:35 PM
share Share

गुरुवार दोपहर नगर निगम कार्यालय पहुंचे नगरायुक्त सौरभ गंगवार ने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र विभाग का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर नगरायुक्त पंकज कुमार, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी शिव कुमार गौतम, चीफ इंजीनियर देवेंद सिंह, अमित शर्मा साथ में मौजूद रहे। अपर नगरायुक्त पंकज कुमार ने निरीक्षण के दौरान जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र विभाग में बने काउंटर पर क्या काम होता है, उसकी जानकारी दी। नगरायुक्त ने कहा कि कर्मचारियों की कमी को दूर किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान विभाग में लगे सीसीटीवी कैमरे के बारे में पूछा कि यहां कितने कैमरे लगे हैं और कहां तक कवर करते हैं। अपर नगरायुक्त ने बताया कि फिलहाल एक ही कैमरा है। नगरायुक्त सौरभ गंगवार ने विभाग में कैमरों की संख्या बढ़ाने की बात कही। कहा कि जहां पर कर्मचारी बैठते हैं, वहां भी कैमरा लगवाओ। कर्मचारियों पर भी कैमरे की नजर रहेगी। निरीक्षण के दौरान पार्षदों ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनने आ रही समस्या को नगरायुक्त के सामने रखा।

आवेदकों ने खुद चेक कराए स्टेटस

जन्म-मृत्यु प्रमाण के लिए आए आवेदकों को देख नगरायुक्त ने उनसे उनकी परेशानी पूछी। इस पर उन्होंने आवेदकों से आवेदन लेकर खुद उनका स्टेटस चेक कराया और अपर नगरायुक्त को आदेश जारी किए कि किसी भी आवेदक को परेशानी नहीं होनी चाहिए।

एक माह में बदल गए तीन रजिस्ट्रार

निरीक्षण के दौरान पहुंचे पार्षदों ने कहा कि विभाग का हाल बुरा है। आवेदक और पार्षदों को परेशान किया जाता है। पिछले तीन महीने में तीन रजिस्ट्रार बदल गए है। नगरायुक्त ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही सभी खामियों को दूर कर व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें