Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठMonsoon Rainfall Hits Meerut and Western UP Temperature Changes Expected

फिर बरसे बादल, आज भी बारिश के आसार

बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के कारण मेरठ समेत पश्चिम यूपी में मंगलवार को मध्यम से तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का सिलसिला आज भी जारी रहेगा लेकिन शाम तक राहत मिलेगी। तापमान में भी बढ़ोतरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 17 Sep 2024 07:25 PM
share Share

बंगाल की खाड़ी में बने दबाव का असर मेरठ सहित वेस्ट यूपी तक पहुंचना शुरू हो गया है। मंगलवार शाम शहर के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश हुई। बारिश का यह सिलसिला आज भी जारी रहने के आसार हैं। कुछ हिस्सों में तेज बारिश भी दर्ज की जा सकती है। हालांकि बारिश का यह दौर लंबा नहीं चलेगा और शाम तक अधिकांश हिस्सों में राहत मिल जाएगी। कल से मौसम पूरी तरह से साफ होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को मेरठ में दिन-रात का तापमान क्रमश: 35.2 एवं 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सोमवार के सापेक्ष दिन-रात के तापमान में क्रमश: 1.2 एवं 1.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। इससे मेरठ में मंगलवार को दिन-रात के तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज हुए। वायु गुणवत्ता सूचकांक 170 दर्ज हुआ जो मध्यम श्रेणी में है। वहीं, बारिश के बाद गर्मी से राहत मिल गई। आज दिन-रात के तापमान में गिरावट के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार कल से मौसम ना केवल साफ एवं शुष्क हो सकता है बल्कि तापमान में बढ़ोतरी भी दर्ज की जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें