Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठLaptop Distribution for COVID-Affected Children under Chief Minister s Child Service Scheme

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड) के तहत लैपटॉप बांटे

- 136 लाभार्थियो को प्रदान किये गये लैपटॉप मेरठ, मुख्य संवाददाता शुक्रवार को चौ. चरण

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 13 Sep 2024 08:34 PM
share Share

शुक्रवार को चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित अटल सभागार में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड) के तहत लैपटॉप वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने किया। इस अवसर पर 136 लाभार्थियो को लैपटॉप प्रदान किये गये। अध्यक्षता सीडीओ नूपुर गोयल ने किया। जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी ने योजना के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में ऊर्जा राज्य मंत्री ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये उत्साहवर्धन किया। सीडीओ ने बच्चो को भविष्य के लिए पढ़ाई से संबंधित जानकारी प्रदान की। जिला प्रोबेशन अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम में कुल 136 लाभार्थी बच्चों को लैपटॉप प्रदान किये गये। जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड के अंतर्गत ऐसे बच्चे, जिनके माता अथवा पिता अथवा माता-पिता दोनो की मृत्यु कोविड महामारी के कारण हुई थी, उनको योजनान्तर्गत 4000 प्रतिमाह भरण पोषण, शिक्षा और चिकित्सा के लिए प्रदान किया जाता है, साथ ही बच्चो को स्कूली शिक्षा (9वीं से लेकर 12वीं तक) को प्रोत्साहित करने के लिए लैपटॉप वितरित किया जाता है। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी , बाल संरक्षण इकाई के पदाधिकारी व छात्र उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें