Jewelry Theft in Meerut Employee Steals Lakhs Worth of Silver and Gold क्राइम फाइल 9: सराफा की दुकान पर काम करने वाले नौकर ने चुराए आभूषण, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsJewelry Theft in Meerut Employee Steals Lakhs Worth of Silver and Gold

क्राइम फाइल 9: सराफा की दुकान पर काम करने वाले नौकर ने चुराए आभूषण

Meerut News - मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक सर्राफ की दुकान पर काम करने वाले नौकर ने लाखों रुपये की चांदी और सोने के आभूषण चोरी कर लिए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी से पूछताछ की, जिसने चोरी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 18 May 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
क्राइम फाइल 9: सराफा की दुकान पर काम करने वाले नौकर ने चुराए आभूषण

मेरठ, संवाददाता। सदर बाजार थाना क्षेत्र के एक सर्राफ की दुकान में काम करने वाले नौकर ने दुकान से लाखो रुपये चांदी व सोने के आभूषण चोरी कर ले गए थे। पीड़ित सराफा व व्यापारियों ने इस मामले में शुक्रवार देर रात थाने पहुंचकर सूचना दी थी। जानकारी के मुताबिक सदर बाजार दुर्गाबाड़ी निवसी सचिन की जरकन ज्वैलर्स के नाम से दुकान खोल रखी है। दुकान पर रोहटा निवासी युवक काम करता है। सराफा ने पुलिस से दुकान से कुछ ज्वैलरी गायब होने की शिकायत की। सीसीटीवी चैक किए गए तो नौकर की गतिविधियां गलत लगीं। पुलिस ने उससे जब पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि हां चोरी की है उसको पैसों की जरूरत थी।

उसने कुछ ज्वैलरी बरामद करा दी। जो जिन्हें बेची थी उनसे बरामद करा दी। सामान मिल जाने के बाद दुकानदार ने कार्रवाई से इंकार कर दिया। उधर , सदर बाजार इंस्पेक्टर मुनेश कुमार शर्मा का कहना है कि सराफा की तरफ से मौखिक सूचना दी गई थी, सराफा से कानूनी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।