आर्य कन्या गुरूकुल से बालिका फरार ग्रामीणो ने पुलिस को सौपा
Meerut News - परीक्षितगढ़ में एक 13 वर्षीय छात्रा ने कन्या गुरुकुल से दीवार कूदकर भागने का प्रयास किया। उसके पैर में फैक्चर आने के बावजूद वह पास के गांव पहुंच गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया, जिसने छात्रा को...

परीक्षितगढ़। दबथला स्थित कन्या गुरुकुल से एक बार फिर छात्रा के दीवार कूदकर फरार होने का मामला सामने आया है। शुक्रवार शाम हुई घटना में आठवीं में पढ़ने वाली छात्रा ने दीवार कूदकर गुरुकुल से जाने का प्रयास किया और पैर में फैक्चर आने के बावजूद वह धीरे-धीरे पास के गांव तक पहुंच गई। ग्रामीणों ने छात्रा को देखा तो पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया। पुलिस ने सीएचसी पर उसका उपचार कराया। लगातार हो रही घटनाओं पर ग्रामीणों ने गुरुकुल संचालकों पर कार्रवाई की मांग की है। गुरुकुल में पिछले तीन साल से गाजियाबाद निवासी 13 वर्षीय छात्रा रह रही थी।
शुक्रवार शाम वह गुरुकुल की दीवार फांदकर फरार हो गई। दीवार से कूदते वक्त उसके पैर में फैक्चर आ गया और वह किसी तरह पास के गांव बहलोलपुर पहुंच गई। ग्रामीणों ने उसे देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस, बालिका को लेकर थाने आ गई और सीएचसी पर उपचार कराया। बालिका ने बताया कि उसके साथ शिक्षिका ने मारपीट की थी। वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने भी उत्पीड़न की बात कही। वहीं दूसरी ओर, गुरुकुल संचालिका ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। एसएचओ दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि बालिका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। लोगों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व भी इसी गुरुकुल से एक बालिका दीवार फांदकर फरार हो गई थी, जिसे पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।