Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठFraud in Saudi Job Offers 8 Youths Duped of 1 5 Million Rupees Threatened When Asked for Refund

सऊदी अरब में नौकरी लगवाने के बहाने 15 लाख ठगे

सऊदी अरब में नौकरी का झांसा देकर आठ युवकों से 15 लाख रुपये की ठगी की गई। पीड़ितों ने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने धमकी दी। एसएसपी आफिस में शिकायत दर्ज करवाई।

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 28 Aug 2024 08:30 PM
share Share

सऊदी अरब में नौकरी लगवाने का झांसा देकर आठ युवकों से करीब 15 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ितों ने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने धमकी दे दी। बुधवार को ठगी का शिकार हुए लोग एसएसपी आफिस पहुंचे और अफसरों से मदद की गुहार लगाई। लिसाड़ीगेट के श्यामनगर निवासी नाजिर ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात मवाना के रहने वाले एक युवक से हुई। उस युवक ने बताया कि वह सऊदी अरब की एक कंपनी में एजेंट है। अगर वह चाहे तो उसकी दुबई में नौकरी लगवा देगा। अच्छी और मोटी सैलरी के लालच में वह आ गया और उसके कहने पर 1.75 लाख रुपये उसे दे दिए। कई महीने भटकते रहे लेकिन नौकरी नहीं लगी। बाद में उसने फोन उठाना ही बंद कर दिया। नाजिर ने बताया कि इस दौरान उसकी गंगानगर, मवाना के रहने वाले कय्यूम, तालिब, मुस्तफा समेत करीब सात युवकों से मुलाकात हुई जो आरोपी युवक द्वारा ठगे गए थे। इन सभी से भी उस युवक ने प्रति व्यक्ति 1.75 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। इन लोगों ने जब आरोपी से अपने रुपये वापस मांगे तो वह दबंगई पर उतर आए और उसने उन्हें भुगत लेने की धमकी दे दी। पीड़ितों ने एसएसपी को संबोधित शिकायती पत्र में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें