Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठDelhi Road Area Faces Second Day of Power Outage Due to Underground Cable Cut by Rapid Rail Work

अंडर ग्राउंड केबल कटने से फुटबाल चौक इलाके की दिनभर गुल रही बिजली

दिल्ली रोड इलाके में दूसरे दिन भी बिजली संकट जारी रहा। रविवार को अंडरग्राउंड केबल कटने से फुटबाल चौक की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। व्यापारियों ने एसडीओ से शिकायत की, जिन्होंने रैपिड रेल के कार्य को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 11 Aug 2024 08:38 PM
share Share

दिल्ली रोड इलाके के लोग दूसरे दिन भी बिजली संकट से परेशान रहे। रविवार को अंडर ग्राउंड केबल कटने से कारण फुटबाल चौक इलाके की बिजली आपूर्ति दिनभर ठप रही। इस पर व्यापारियों ने आक्रोश जताया। एसडीओ से शिकायत की तो बताया कि रैपिड रेल के चल रहे कार्य से बिजली तार कटने के कारण आपूर्ति प्रभावित हुई। शाम को पूरी तरह बिजली सुचारू हो पाई। इसकी एक्स पोस्ट के जरिए मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री और पावर कारपोरेशन अफसरों से शिकायत की गई। व्यापारी एवं भाजपा नेता तुषार गुप्ता ने बताया कि शनिवार को पुराना बागपत अड्डा फुटबाल चौराहे की टीपीनगर बिजलीघर से घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही थी। रविवार को फिर सुबह से शाम तक घंटों बिजली आपूर्ति गुल रही। बताया कि एसडीओ से शिकायत की तो बताया कि रैपिड रेल के चल रहे कार्य में कर्मचारियों ने केबल काट दिया जिससे बिजली ठप हो गई। कहा कि कर्मचारियों को बुलवाकर फॉल्ट ठीक कराकर आपूर्ति सुचारू कराएंगे। तुषार गुप्ता ने बताया कि शाम को ही बिजली आपूर्ति पूरी तरह से सुचारू हो पाई। दिन में व्यापारियों की दुकानें, शोरूम और दफ्तरों के बिजली संकट के चलते इनवर्टर फेल हो गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें