एक्सप्रेस वे पर टिएगो कार और एंबुलेंस की टक्कर,दो घायल
Meerut News - दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर सोलाना के पास एक टाटा टिएगो कार और एंबुलेंस के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कार पलट गई और उसमें सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को निज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।...

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे स्थित सोलाना के पास मेरठ से दिल्ली की और जा रही टाटा की टिएगो कार और एंबुलेंस में टक्कर हो गई जिससे कार रैलिंग से टकराकर पलट गई। कार में सवार दो लोग घायल हो गए जिनको उपचार के लिए निज अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान एक्सप्रेस वे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। ब्रहमपुरी गाजियाबाद निवासी राजा पुत्र पदमसिंह व घूकना त्यागी रविवार को उत्तराखंड से टाटा की टिएगो कार से दिल्ली की और जा रहे थे। जिस समय वह सोलाना के पास पहुंचे तो जिस कारण पीछे आ रही एंबुलेंस कार से टकरा गई।
टक्कर से कार रैलिंग से टकराकर पलट गई। कार में सवार उक्त दोनों लोग घायल हो गए। हाईवे पे्ट्रोलिंग पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।