Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mayawati said in press conference that instead of settling the poor they are being displaced

भाजपा ने सिर्फ वादें किए, गरीबों को बसाने की बजाय उजाड़ रही, मायावती ने डबल इंजन सरकार पर बोला हमला

बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस की राह पर चल रही है। गरीबों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 6 March 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा ने सिर्फ वादें किए, गरीबों को बसाने की बजाय उजाड़ रही, मायावती ने डबल इंजन सरकार पर बोला हमला

बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राह भाजपा सरकार पर चल रही है। गरीबों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। भाजपा सरकार ने सिर्फ वादे किए। आर्थिक नीतियों पर हवा-हवाई दावे किए जा रहा रहे हैं।

मायावती ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ वादे करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। मायावती ने कहा कि वैसे तो यूपी सरकार यूपी को देश का ग्रोथ इंजन होने का दावा करते हुए नहीं थकती है, किन्तु यहां के लोगों की शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी आदि बुनियादी जरूरतों को लेकर दुर्दशा किसी से भी छिपी नहीं है। केन्द्र की तरह यूपी सरकार के पास भी धन की कमी नहीं है लेकिन इसका इस्तेमाल यहां के गरीब लोगों के हित-कल्याण तथा इनके जीवन सुधार में सही से नहीं हो रहा है। इस तरह के कांग्रेसी कृत्य के नक्श-ऐ-कदम पर अब भाजपा सरकारें भी चलती हुई नजर आ रही हैं।

मायावती ने याद दिलाया कि उत्तर प्रदेश में उनके नेतृत्व में चार बार सरकार रही। उन्होंने सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति का एतिहासिक सुधार जमीन पर उतारकर दिखाया। उन्होंने कहा कि केंद्र की आर्थिक नीतियों के चलते मुट्ठी भर धन्ना सेठ और धनवान बन रहे हैं। अमीरों को और अमीर बनाने के बजाए सरकार को दलितों व वंचितों की गरीबी व बेरोजगारी दूर करना चाहिए। सपा की तरह भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में डॉ. भीम राव अम्बेडकर समग्र ग्राम विकास योजना को निष्क्रिय कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:बगावत की आहट या कुछ और? मायावती ने भतीजे आकाश को क्यों दिखाया बाहर का रास्ता
ये भी पढ़ें:BJP के खिलाफ बोलने से खफा हुईं मायावती, आकाश को निकाले जाने पर बोले सपा सांसद

बसपा प्रमुख ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें बजट में बड़े-बड़े दावे करती हैं, लेकिन उन पर 50% भी अमल नहीं होता। उन्होंने कानून और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी ही नहीं, बल्कि पूरे देश में धर्म विशेष के लोगों को टारगेट किया जा रहा है। दलितों, पिछड़ों और गरीबों के खिलाफ हैं लगातार अन्याय हो रहा है। मायावती ने कहा कि जो दबे कुचले दलित, पिछड़े और आदिवासियों के साथ अन्याय हो रहा है। इनके हित के लिए बजट में रखा जाता है, लेकिन वह पूरा पैसा उनके डेवलपमेंट में नहीं लगता है।

कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को भिखारियों की फौज बताना जातिवादी सोच

मायावती ने कहा कि मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री द्वारा विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को भिखारियों की फौज बताने से इन करोड़ों गरीब उपेक्षितों के प्रति इनकी हीन, संकीर्ण एवं जातिवादी सोच ज्यादा प्रदर्शित होती है। सरकारी योजनओं के तहत इन्हें कुछ राहत देकर अपमानित करना यह अति-शर्मनाक है।

दलित शोषित पीड़ित गरीबों को थोड़ा सा अनाज देकर इनका वोट लेकर सरकार बनाना और सरकार बन जाने पर इनको भिखारियों की फौज बताकर इनके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान को जबरदस्त ठेस पहुंचाना ठीक नहीं है। इस बात का भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व ने इसका संज्ञान लेना उचित नहीं समझा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।