Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mayawati lashed out at Congress After Amit Shah and BJP said it is cheating for the votes of Dalits

अमित शाह और भाजपा के बाद कांग्रेस पर बरसीं मायावती, कहा- दलितों के वोट के लिए कर रही छलावा

  • आंबेडकर को लेकर कांग्रेस के लगातार हो रहे प्रदर्शन को अब मायावती ने दलित वोटों के लिए छलावा बताया है। मायावती ने इसी बहाने चुनावी बांड का भी मुद्दा उठाया और विरोधी पार्टियों को धन्नासेठों से पैसे लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 03:24 PM
share Share
Follow Us on

अमित शाह की आंबेडकर को लेकर राज्यसभा में टिप्पणी के बाद से कांग्रेस लगातार सड़क से संसद तक विरोध प्रदर्शन कर रही है। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने भी लंबे समय बाद सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस के लगातार हो रहे प्रदर्शन को अब मायावती ने दलित वोटों के लिए छलावा बताया है। मायावती ने इसी बहाने चुनावी बांड का भी मुद्दा उठाया और विरोधी पार्टियों को धन्नासेठों से पैसे लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया।

मायावती ने गुरुवार को कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के मामले में उनका व उनके अनुयाइयों की उपेक्षा व तिरस्कार करती है, लेकिन उनके वोट के स्वार्थ की खातिर किस्म-किस्म की छलावापूर्ण राजनीति भी करती है। इससे लोगों को हमेशा ही सावधान रहने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें:8 साल बाद सड़क पर यूं ही नहीं दिखाई दी BSP, मायावती को इस बात की सता रही चिंता
ये भी पढ़ें:आंबेडकर के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रही कांग्रेस, परभणी यात्रा पर बरसीं मायावती

मायावती ने कहा कि देश की अधिकतर पार्टियाँ बड़े-बड़े पूंजीपतियों व धन्नासेठों के धनबल के सहारे अपनी राजनीतिक गतिविधियां और चुनाव आदि लड़ाती हैं। जैसा कि वर्ष 2023-24 में इनको मिले अकूत धन के आंकड़ों से साबित है, जो इनके धन्नासेठ-समर्थक एवं गरीब व किसान विरोधी होने का प्रमुख कारण है।

कहा कि मीडिया के अनुसार वर्ष 2023-24 में भाजपा को पहले, बीआरएस को दूसरे व कांग्रेस को तीसरे नम्बर पर करोड़ों-अरबों रुपयों का चंदा मिला है, जबकि बीएसपी ही एक ऐसी पार्टी है जो अपने गरीब कार्यकर्ताओं के खून-पसीने की कमाई पर ही निर्भर रहती है। अतः सहारा लेकर इशारों से पाक-साफ है।

ये भी पढ़ें:आंबेडकर पर अमित शाह के शब्दों से दलित समाज को ठेस पहुंची, मायावती का हमला
ये भी पढ़ें:बसपा को फिर से खड़ा करने के लिए नई मुहिम में मायावती, बामसेफ को बड़ी जिम्मेदारी

इससे कांग्रेस के दोहरे चाल, चरित्र व चेहरा का भी पर्दाफाश होता है कि वह पूंजीपतियों का विरोध करके संसद अवरोध करती है किन्तु उन्हीं धन्नासेठों से धन लेकर पार्टी चलाती है और सरकार बनने पर उन्हें लाभ पहुंचाने का कार्य करती है, जो इनकी राज्य सरकारों के कार्यकलापों से स्पष्ट है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें