Training Session for School Management Committees in Ratanpura Focus on Inclusive Education and Community Participation प्रशिक्षण में प्रबंध समिति के पदाधिकारियों को दी जानकारी, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsTraining Session for School Management Committees in Ratanpura Focus on Inclusive Education and Community Participation

प्रशिक्षण में प्रबंध समिति के पदाधिकारियों को दी जानकारी

Mau News - रतनपुरा के गाढ़ा गांव में मंगलवार को परिषदीय विद्यालयों के प्रबंध समितियों के सचिव, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षकों ने दिव्यांग बच्चों की शिक्षा, प्री स्कूल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 26 March 2025 01:59 AM
share Share
Follow Us on
प्रशिक्षण में प्रबंध समिति के पदाधिकारियों को दी जानकारी

पहसा। शिक्षा क्षेत्र रतनपुरा के गाढ़ा गांव में स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर मंगलवार को परिषदीय विद्यालयों के विद्यालय प्रबंध समितियों के सचिव, अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ। प्रशिक्षक शैलेश राय एवं ललित तिवारी ने दिव्यांग बच्चों की शिक्षा, हाउसहोल्ड सर्वे, गुणवत्ता शिक्षा एवं निपुण भारत, बालिका शिक्षा, यू डायस, प्री स्कूल शिक्षा, ऑपरेशन कायाकल्प, दीक्षा कार्यक्रम, अभिभावकों की सामूहिक भागीदारी, स्वच्छ भारत अभियान, सोशल ऑडिट, मध्यान्ह भोजन, विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं सुरक्षा तथा अभिलेखों के रखरखाव एवं शारदा कार्यक्रम के बारे में विधिवत जानकारी प्रदान किया। सभी सदस्यों को जनपहल हस्तपुस्तिका का वितरण किया गया। प्रशिक्षण में जमालपुर, मानिकपुर, इटैली चकरा ,जगदीपुर आदि न्याय पंचायतों के विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं उनके प्रबंध समितियों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सम्मिलित हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।