Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊTeachers Protest for Old Pension Restoration Amid NPS and UPS Opposition

पुरानी पेंशन बहाली के लिए भरी हुंकार

मऊ में शिक्षक और कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग के साथ एनपीएस और यूपीएस का विरोध किया। शुक्रवार को उन्होंने काली पट्टी बांधकर काम किया और सरकार से पुरानी पेंशन की बहाली की मांग की। प्रदर्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊFri, 6 Sep 2024 07:30 PM
share Share

मऊ। पुरानी पेंशन बहाली की मांग के साथ एनपीएस और यूपीएस का विरोध करते हुए शिक्षक और कर्मचारियों ने प्रदर्शन के अंतिम दिन शुक्रवार को जिलेभर के स्कूल कॉलेजों में बांह पर काली पट्टी बांधकर काम किया। शिक्षकों और कर्मचारियों ने सरकार से हूबहू पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री देवानंद ने बताया एनएमओपीएस यानि नेशनल मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्वान पर देशव्यापी विरोध का निर्णय लिया गया था और अब आगे की कार्रवाई रणनीति के अनुसार होगी। बताया दो से छह सितम्बर तक शिक्षक और कर्मचारियों ने लगातार विरोध जताया। विरोध प्रदर्शन के अंतिम दिन जनपद के सभी विद्यालयों में पुरानी पेंशन बहाली के लिए सरकार से मांग की गई। कहा शिक्षक एवं कर्मचारी पुरानी पेंशन को सामाजिक सुरक्षा की मजबूत कड़ी मानते हैं। डीएवी इंटर कॉलेज के साथ ही अलग-अलग इंटर कालेज के मुख्य गेट पर विरोध जताते हुए सभी ने एक स्वर में कहा सरकार ने यूपीएस देकर उनसे छल किया है। हम सभी को पुरानी पेंशन ही हर हाल में चाहिए। इसके बाद भी यदि सरकार ओपीएस बहाल नहीं करती है तो आगामी 26 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष जयराम यादव, जिला मंत्री देवानंद, जिला कोषाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता अशोक कुमार मौर्य, जिला मीडिया प्रभारी विमल कुमार भारती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि प्रकाश यादव, संगठन मंत्री राम विजय यादव, रमेश चंद वर्मा, इफ्तेखार अहमद, मनोज कुमार सिंह आदि रहे।

एकजुट होकर संघर्ष जारी रखने पर दिया जोर

दोहरीघाट। विक्ट्री इंटर कॉलेज पर शुक्रवार को शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर एनपीएस और यूपीएस का पुरजोर विरोध किया। साथ ही शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने एकजुटता के साथ पुरानी पेंशन बहाली तक एकजुट होकर संघर्ष जारी रखने का आह्वान भी किया। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ. शास्वतानंदद पांडेय, करुणेश मिश्रा, अर्जुन सिंह, मुकेश कुमार, चंद्रभान मौर्य, विनोद कुमार, आंनद राय, रजत योगी, ऋषभ गुप्ता, तपनमन्ना, रत्नोज पांडेय, शैलेन्द्र राय, जयप्रकाश मल्ल, अवधेश यादव, अमित कुमार यादव सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें