Students Experience ISRO Center Tour in Ahmedabad Gujarat इसरो केंद्र का भ्रमण कर बीएसए कार्यालय पहुंचे बच्चे, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsStudents Experience ISRO Center Tour in Ahmedabad Gujarat

इसरो केंद्र का भ्रमण कर बीएसए कार्यालय पहुंचे बच्चे

Mau News - मऊ में जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर 13 बच्चों का इसरो केंद्र अहमदाबाद का शैक्षणिक भ्रमण सफल रहा। बच्चों ने बीएसए कार्यालय में यात्रा का अनुभव साझा किया और इसे एक सपना पूरा होने जैसा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊThu, 15 May 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on
इसरो केंद्र का भ्रमण कर बीएसए कार्यालय पहुंचे बच्चे

मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र और मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर के निर्देश पर इसरो केंद्र अहमदाबाद (गुजरात) भेजे गए परिषदीय स्कूलों के 13 बच्चे भ्रमण कर वापस आ गए हैं। मंगलवार की देर शाम बीएसए कार्यालय पहुंचकर बच्चों ने यात्रा का अनुभव साझा किया। वहीं, बीएसए संतोष कुमार उपाध्याय ने सभी बच्चों का हौशला अफजाई की। जिला समन्वयक प्रशिक्षण अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया 500 बच्चों ने दिसंबर माह में परख परीक्षा दी थी। उत्तीर्ण 34 बच्चों का बीएसए की उपस्थिति में सीडीओ प्रशांत नागर ने आठ अप्रैल को साक्षात्कार लिया था। इसमें कुल 13 बच्चों का चयन इसरो केंद्र अहमदाबाद (गुजरात) शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा गया था।

सभी चयनित बच्चों को छह मई की शाम को वाराणसी पहुंचाया गया। वहां से सात मई को ट्रेन से अहमदाबाद (गुजरात) रवाना हुए। वहां तीन दिन बच्चों ने इसरो केंद्र का भ्रमण किया। भ्रमण कर मंगलवार शाम को सभी बच्चे बीएसए कार्यालय पहुंचे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने सभी बच्चों से उनके इस यात्रा के अनुभव को सुना और उनसे अंतरिक्ष विज्ञान पर चर्चा की। बच्चों ने इस भ्रमण को बहुत ही रोचक और यादगार बताते हुए कहा यह उनके लिए एक सपना पूरा होने की तरह रहा है। इस शैक्षणिक भ्रमण को वो हमेशा याद रखना चाहेंगे। इसके लिए उन्होंने डीएम, सीडीओ बीएसए और गुरुजनों को धन्यवाद दिया। भ्रमण यात्रा में शिक्षक तारकेश्वर पांडेय और शिक्षिका मीनाक्षी सिंह बच्चों की देखरेख के लिए साथ रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।