Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊMaster Ramniwas Maurya Wins Gold in State Yoga Championship Puts Mau District on the Map

योगासन में रामनिवास को स्वर्ण, चंद्रशेखर को मिला रजत

मऊ जिले के प्रधानाध्यापक रामनिवास मौर्य ने 5वीं राज्य योगासन चैम्पियनशिप 2024 में 45-55 आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर मऊ का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता 14 से 16 सितंबर 2024 को बनारस में आयोजित की गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 18 Sep 2024 06:43 PM
share Share

मऊ। 5वीं राज्य योगासन चैम्पियनशिप 2024 की प्रतियोगिता के तहत 45-55 आयु वर्ग में मऊ जिले के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापक रामनिवास मौर्य ने उप्र. पुलिस को पछाड़ कर स्वर्ण पदक जीतकर मऊ जनपद का नाम प्रदेश स्तर पर लहराया है। उ. प्र. योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में पांचवीं राज्य स्तरीय योगासन स्पोट्र्स चैम्पियनशिप (पुरुष संवर्ग) का आयोजन सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल बनारस पड़ाव में 14 सितम्बर से 16 सितंबर 2024 तक किया गया था। जिसमें 45-55 आयु वर्ग के मास्टर सीनियर संवर्ग में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित प्रअ राम निवास मौर्य प्रावि सौसरवा ब्लाक मुहम्मदाबाद गोहना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत कर मेडल पर कब्जा कर लिया। इसी ब्लाक के चन्द्रशेखर मौर्य सअ प्रावि भैंसहां ब्लाक मुहम्मदाबाद गोहना ने 28-35 आयु वर्ग में रजत पदक प्राप्त कर जनपद का परचम फहराया। चैम्पियनशिप में बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों द्वारा जनपद का नाम रोशन करने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुश्री श्वेता मौर्या, जिला व्यायाम शिक्षक श्री सहेन्द्र सिंह, मृत्युंजय द्विवेदी, शैलेन्द्र मिश्रा, राजन वैदिक, बृजमोहन पाण्डेय, कृष्णानन्द राय, शशिभूषण राय, कमलेश कुमार, डॉ रामविलास भारती, स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव, धन्नजय सिंह, प्रतिमा राय राजेश, बंशराज, ओमप्रकाश सिंह, ज्योतीन्द्र पति पाण्डेय, शगुफ़्ता यास्मीन, हिन्दराज कुमार शिवदान चौहान, नान्हक राम, नागेन्द्र सिंह, बृजबिहारी सिंह श्रवन पाण्डेय आदि ने बधाई देते हुए कर्नाटक में आयोजित होने वाली नेशनल चैम्पियनशिप में सफलता की मंगल कामना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें