Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊGovernment Initiative for Rain Harvesting in Sahabgarh Block

रेन हार्वेस्टिंग के लिए चेम्बर बनाने के निर्देश

कोपागंज विकासखंड के साभागर में, खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने बैठक में सचिवों को रेन हार्वेस्टिंग के लिए गड्ढा खोदने और चेम्बर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने आवास, शौचालय, और पंचायत भवनों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 18 Sep 2024 06:21 PM
share Share

पूराघाट। रेन हार्वेस्टिंग को लेकर सरकारी भवन एवं पंचायत भवन के प्रांगण में गड्ढा खोदकर चेम्बर बनाया जाय, जिससे बरसात के पानी को स्टेटा तक पहुंचाया जा सके। उक्त निर्देश खंडविकास अधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने ब्लाक साभागर में बुधवार को आयोजित बैठक में सचिवों को दिया। कहा कि जहां ऐसी व्यवस्था नहीं है जल्द रिपोर्ट प्रेषित करें। साथ ही योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा कर जल्द पूरा करने का आदेश दिया। कोपागंज विकासखंड के साभागर में बैठक के दौरान बीडीओ तल्ख अंदाज में दिखे। उन्होंने आवास, शौचालय, पंचायत भवन के पूर्ण और निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा कर संबंधित कार्य अपूर्ण मिलने पर सम्बंधित को फटकार लगायी। प्रत्येक सचिव को निर्देश दिया कि अपने अपने ग्रामसभा से तीन-तीन ऐसे हैंडपंप की जगह चिन्हित करके दे जहां नाली नहीं है। ऐसे जगहों पर सोखता बनाया जाय। जिससे पानी सड़कों पर न फैले। बीडीओ ने बताया कि 91 स्वतंत्र आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जो प्राथमिक विद्यालय में नहीं हैं। जिसमें 88 जगहों पर खाना बनाने के लिए बर्तन उपलब्ध करा दिए गए हैं। सिलेंडर की खरीदारी के लिए सचिव को निर्देशित किया। इस अवसर पर एडीओ पंचायत विजय शंकर सिंह, एपीओ अनूप कुमार, सचिव राजन सिंह, अनिल यादव, अरबिंद यादव, सरोज कुमार सहित सभी सचिव एवं ब्लॉक कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें