Complete Resolution Day Held in Mau 98 Complaints Addressed by District Magistrate डीएम साहब! आपका आदेश नहीं मान रहे लेखपाल और कानूनगो, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsComplete Resolution Day Held in Mau 98 Complaints Addressed by District Magistrate

डीएम साहब! आपका आदेश नहीं मान रहे लेखपाल और कानूनगो

Mau News - मऊ में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 98 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने लोगों की समस्याएं सुनीं और शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। राजस्व और पुलिस विभाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 18 May 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
डीएम साहब! आपका आदेश नहीं मान रहे लेखपाल और कानूनगो

मऊ। शिकायतों के निस्तारण के लिए शनिवार को चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। सर्वाधिक शिकायतें राजस्व और पुलिस विभाग के रहे। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने घोसी में फरियादियों की समस्या सुनीं। इस दौरान मदीना ग्राम प्रधान मुक्खू ने शिकायत की कि डीएम साहब आपके आदेश के बाद भी छह माह से लेखपाल और कानूनगो बंजर जमीन पर हुए अतिक्रमण को खाली नहीं करा रहे हैं। ऐसे में इंटरलाकिंग कार्य प्रभावित हो रहा है। जिलाधिकारी ने मामला निस्तारित करने के निर्देश दिए। चेताया शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही करने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घोसी संवाद के अनुसार तहसील घोसी में संपन्न संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 98 शिकायतें आईं, जिनमें से 05 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया।

आठ टीमें मौके पर भेजी गई। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल प्राप्त शिकायतों में सर्वाधिक राजस्व विभाग से 75, पुलिस विभाग से 03 और शेष अन्य विभागों से संबंधित थी। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा जनशिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें और शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करें। जनसुनवाई के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी घोसी और समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी एवं अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे। मुहम्मदाबाद गोहना संवाद के अनुसार तहसील सभागार में मुख्य राजस्व अधिकारी दिनेश मिश्रा ने पीड़ितों की समस्याएं सुनी। इस दौरान आए 86 प्रार्थना पत्रों में से चार मामले का निस्तारण मौके पर हुआ। इस मौके पर राधिका देवी निवासी खिरिया ने भूमि पर अवैध कब्जा करने के संबंध में, सोमनाथ निवासी चकबरबोझी द्वारा रास्ता अवरुद्ध करने के संबंध में, बालेश्वर निवासी इब्राहिम चक सीमांकन का रास्ता बनवाने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। मुख्य राजस्व अधिकारी ने संबंधित विभाग को प्रार्थनापत्र देकर निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अभिषेक गोस्वामी, तहसीलदार शैलेंद्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक शीतला प्रसाद पांडे, नायब तहसीलदार गौरव शाह, खंड विकास अधिकारी चंद्रशेखर कुशवाहा, एसडीओ विद्युत नीरज कुमार, अवर अभियंता छोटेलाल, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अर्जुन कुमार, गुंजन श्रीवास्तव आदि अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस टीम के साथ निबटाएं भूमि विवाद के मामले : एडीएम मधुबन। तहसील सभागार में एडीएम सत्यप्रिय सिंह और एसडीएम राजेश अग्रवाल ने लोगों की समस्याएं सुनी। समाधान दिवस में 84 शिकायते आई। जिसमें से आठ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। एडीएम सत्यप्रिय सिंह ने कहा कि भूमि विवाद से सम्बन्धित मामलों में पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर निस्तारण कराया जाए। जिस समस्या का निस्तारण कराया जाए उस निस्तारण के संबंध में संबंधित व्यक्ति को भी अवगत कराएं। इस अवसर पर तहसीलदार अजीत सिंह ,बीडीओ अनिल मौर्य, सप्लाई इंस्पेक्टर विनोद कुमार अग्रहरी,आपूर्ति लिपिक सत्यप्रकाश , एसडीओ राजकुमार यादव, सीओ अभय कुमार सिंह, मधुबन थाना प्रभारी संजय कुमार त्रिपाठी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।