Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊAnganwadi Workers Plan Two-Day Protest in Lucknow for Recruitment and Demands

दो दिवसीय धरने में लखनऊ पहुंचने की अपील

घोसी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें 19 और 20 सितंबर को लखनऊ के ईको पार्क में धरने में शामिल होने की योजना बनाई गई। प्रदेश अध्यक्ष गीतांजली मौर्या ने सभी से अधिक संख्या में पहुंचने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 15 Sep 2024 05:49 PM
share Share

घोसी। तहसील अन्तर्गत बोझी क्षेत्र के बड़रांव में रविवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। जिसमें आगामी 19 और 20 सितम्बर को दो दिवसीय धरने में ईको पार्क गार्डन लखनऊ में भारी संख्या में शामिल होने की रणनिति पर चर्चा की गई। साथ ही इस धरने में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया। संगठन की प्रदेश अध्यक्ष गीतांजली मौर्या ने संगठन की सभी जिला कॉमेटियों से 19 तथा 20 को शामिल होकर धरने को सफल बनाने का आह्वान किया गया। कहा कि धरने में ईसीसीई एजुकेटर भर्ती व अपनी लंबित मांगों को जोरदार ढंग से प्रदेश सरकार के समक्ष उठाया जायेगा। संगठन के शीर्ष नेतृत्व व अन्य आंगनबाड़ी संघों के बीच सकारात्मक वार्ता के बाद आंगनबाड़ी संयुक्त मोर्चा, उत्तर प्रदेश का गठन किया गया है। जिसकी ओर से मांगों से संबंधित एक पत्रक मुख्यमंत्री को भी सौंपा जायेगा। प्रदेश में इस समय एजुकेटर भर्ती गतिमान होने तथा इससे आंगनबाड़ी कर्मचारियों की मानदेय सेवा पर भारी संकट होने के कारण बहुत जल्दी तथा बेहद जरूरी होने के कारण ये संयुक्त कार्यक्रम घोषित किया गया है। बैठक में सोनू राय, नीलम सिंह, कंचन राय सहित दर्जनों की संख्या में आंगनबाडी कार्यकत्रियां व पदाधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें