Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराTrain Accident Causes Reduced Crowd at Mathura Junction

रेलवे स्टेशन पर रोजाना की अपेक्षा कम रही भीड़

गुरुवार को मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई। अप रूट की ट्रेनों के संचालन बंद होने से प्लेटफार्म नंबर एक पर बहुत कम यात्री नजर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 19 Sep 2024 07:24 PM
share Share

मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद गुरुवार को मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आम दिनों की अपेक्षा भीड़ कम रही। खासकर, अप रूट की ट्रेनों का आवागमन बंद होने की वजह से रोजमर्रा की तरह हमेशा भीड़ से भरा नजर आने वाला प्लेटफार्म नंबर एक पर भी कुछेक यात्री की नजर आ रहे थे। ये भी वे यात्री थे, जिनको अपनी ट्रेन का इंतजार था। प्रतीक्षालय और टिकट विंडो पर भी अपेक्षाकृत कम ही यात्री नजर आए। जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रोजाना सुबह के वक्त अच्छी-खासी भीड़ नजर आती है। खासकर, प्लेटफार्म नंबर एक पर सबसे ज्यादा चहल-पहल रहती है, लेकिन गुरुवार को सब कुछ बिल्कुल उलट दिखा। बीती रात मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अप व डाउन रूट की ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बंद हो गया था। इसके चलते सुबह बहुत कम यात्री जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचे। ऑन लाइन टिकट बुकिंग की सुविधा होने की वजह से लोगों ने जहां आरक्षण रद्द कराए वहीं टिकट भी कैंसल करायीं। यही वजह रही की सुबह के वक्त प्लेटफार्म नंबर एक पर सन्नाटा पसरा हुआ था। उधर, जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब 10.30 बजे सिर्फ तीन के टिकट काउंटर खुले हुए थे, लेकिन उन पर भी इक्का-दुक्का यात्री ही नजर आए। यही स्थिति आरक्षण विंडो की थी। पूछताछ काउंटर पर भी रोजमर्रा की तरह भीड़ नहीं थी। लोग आसानी से यहां ट्रेनों की जानकारी कर रहे थे। आगरा की ओर यात्रा करने वाले यात्री ज्यादा परेशान दिखे। गंतव्य तक जाने के लिए वे लोगों से बस और अन्य साधनों की जानकारी कर रहे थे।

हज़रत निजामुद्दीन-बांद्रा, अमृतसर-मुंबई सेन्ट्रल, हज़रत निजामुद्दीन-छत्रपति शिवाजी महाराज, नई दिल्ली-मुंबई सेन्ट्रल, हज़रत निजामुद्दीन-मुंबई सेन्ट्रल, मथुरा जंक्शन-नई दिल्ली ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को ज्यादा परेशान देखा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें