Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराTrain Accident Averted Near Vrindavan Road Mewar Express Diverted

...तो गंभीर होता हादसा, मात्र आठ-नौ मिनट की दूरी पर थी मेवाड़

पीछे लाकर रूट बदलकर रवाना की गईं ट्रेनेंआठ-नौ मिनट का अंतर होता तो वृंदावन रोड के निकट मालगाड़ी पलटने का यह हादसा और भी गंभीर हो सकता था।

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 18 Sep 2024 08:11 PM
share Share

अगर आठ-नौ मिनट का अंतर होता तो वृंदावन रोड के निकट मालगाड़ी पलटने का यह हादसा और भी गंभीर हो सकता था। क्योंकि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय मेवाड़ एक्सप्रेस और हादसा स्थल के बीच मात्र एक सेक्शन का अंतर था। उस समय मेवाड़ एक्सप्रेस छाता स्टेशन के निकट थी। जिस समय हादसा हुआ उस समय निजामुद्दीन से उदयपुर जाने वाली 12963 छाता स्टेशन पहुंचने वाली थी। छाता पर इसका ठहराव नहीं है। यह सीधे मथुरा जंक्शन पर रुकती है। छाता के बाद आझई और फिर वृंदावन रोड से ट्रेन गुजरती है। छाता से दौड़ती हुई वृंदावन रोड को क्रॉस करने में अमूमन एक सुपरफास्ट ट्रेन को करीब 10 मिनट लगते हैं और मालगाड़ी वृंदावन रोड-आझई के बीच थी। इस तरह इस ट्रेन को क्रॉस करने में मेवाड़ को आठ-नौ मिनट लगते और उस समय अगर यह हादसा होता तो मेवाड़ भी हादसे का शिकार हो सकती थी। हादसे की जानकारी होने पर मेवाड़ एक्सप्रेस को छाता स्टेशन पर रोक दिया गया और वहीं से वापस लौटाकर बदले रूट से मेवाड़ को पलवल, निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मितावल, बयाना होते हुए उदयपुर के लिए रवाना किया गया।

इन ट्रेनों को पीछे लेकर किया डायवर्ट

वृंदावन रोड के निकट हुए रेल हादसे के बाद कई ऐसी ट्रेनों को जो मथुरा के रास्ते पर थीं, उन्हें रेलवे द्वारा पीछे लौटाकर बदले रूट से आगे रवाना किया गया। नई दिल्ली से हैदराबाद जाने वाली 12724 को कोसीकलां पर रोककर पलवल निजामुद्दीन, गाजियाबाद होते हुए रवाना किया गया। बेंगलुरू जाने वाली 22692 उस समय पलवल स्टेशन पर थी। इसे निजामुद्दीन, गाजियाबाद, आगरा कैंट होते हुए डायवर्ट किया गया। निजामुद्दीन से मानिकपुर जाने वाली 12448 को भी पलवल से लौटाकर निजामुद्दीन, गाजियाबाद, आगरा कैंट होते हुए डायवर्ट किया गया।

इन ट्रेनों का भी रूट रहा डायवर्ट

-मालवा एक्सप्रेस 12920 गाजियाबाद, आगरा कैंट होते हुए

-तमिलनाडु एक्सप्रेस 12622 गाजियाबाद, आगरा कैंट होते हुए

-स्वराज एक्स्प्रेस 12472 गाजियाबाद, एत्मादपुर, बयाना होते हुए

-नई दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी 12416 दिल्ली, रेवाड़ी होते हुए

-हरिद्वार-वलसाड़ एक्सप्रेस 12912 गाजियाबाद होते हुए

-मराठवाड़ा संपर्क क्रांति 12754 गाजियाबाद, आगरा कैंट होते हुए

-दक्षिण सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12722 गाजियाबाद, आगरा कैंट होते हुए

-ऊधमपुर-इंइौर वीकली 22942 गाजियाबाद होते हुए

-गीता जयंती एक्सप्रेस 11842 गाजियाबाद, आगरा कैंट होते हुए

-कर्नाटका एक्सप्रेस 12628 गाजियाबाद, आगरा कैंट होते हुए

-हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 19020 गाजियाबाद होते हुए

-शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस 12156 गाजियाबाद, आगरा कैंट होते हुए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें