Radharani Ropeway in Barsana Ready to Reopen for Devotees आज से शुरु हो जाएगा बरसाना रोपवे, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsRadharani Ropeway in Barsana Ready to Reopen for Devotees

आज से शुरु हो जाएगा बरसाना रोपवे

Mathura News - आईआईटी रुड़की की टीम ने संचालन की दी अनुमति आज से शुरु हो जाएगा बरसाना रोपवेआज से शुरु हो जाएगा बरसाना रोपवे

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 15 May 2025 05:28 AM
share Share
Follow Us on
आज से शुरु हो जाएगा बरसाना रोपवे

आखिरकार् एक बार फिर बरसाना में राधारानी के भक्त दर्शन के लिए रोपवे का सफऱ कर सकेंगे। अब रोपवे चलने के लिए तैयार है, जिसका संचालन गुरुवार से शुरु हो जाएगा। आईआईटी रुड़की की तकनीकी टीम ने रोपवे का तकनीकी मुआयना करने के बाद इसके संचालन की अनुमति दे दी है। गौरतलब है कि मार्च माह में बरसाना स्थित राधारानी मंदिर जाने वाले रोप-वे में तकनीकी खराबी आ जाने से तीन ट्राॅलियां प्लेटफार्म से आकर टकरा गईं थीं। इसके बाद से श्रद्धालुओं के लिए रोप-वे का संचालन रोक दिया गया था। बरसाना में राधारानी रोप-वे में आई खराबी को दुरुस्त करने में इंजीनियर जुटे रहे।

इसके लिए आईआईटी रुड़की का भी सहारा लिया गया। आईआईटी की टीम द्वारा ओके कर दिए जाने के बाद अब रोपवे के संचालन का फैसला किया गया है। बरसाना रोपवे की तकनीकी समस्या का समाधान काफी समय पहले कर लिया गया था। इसका ट्राइल भी किया जा चुका है। अब आई आई टी रुड़की की टीम ने परखने के बाद संचालन पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है। अब बृहस्पतिवार से एक बार फिर रोपवे का संचालन किया जाएगा। -एसबी सिंह, उपाध्यक्ष, मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।